राजनीति: भारत आज आंख में आंख डालकर जवाब देने वाला देश शिवराज सिंह चौहान

नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। देशभर में भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में किसानों के साथ एक संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'भारत माता की जय, जय जवान, जय किसान' के साथ भाषण की शुरुआत करते हुए शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, "आजादी चांदी की थाली में नहीं मिली, हजारों लोग फांसी पर चढ़े।"
केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अपनाने के संदेश को दोहराया। उन्होंने कहा, "विदेशी उत्पाद हमारा पैसा बाहर ले जाते हैं। पहले गांव-गांव में बनी चीजों का उपयोग होता था। दीपावली हमारे देवी-देवताओं की है, फिर भी हम विदेशी सामान क्यों अपनाते हैं?" उन्होंने देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया।
उन्होंने किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के हित को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि आज का भारत झुकेगा नहीं, बल्कि आंख में आंख डालकर जवाब देगा।
चौहान ने अमेरिका और ब्रिटेन के साथ हुए समझौतों का जिक्र करते हुए कहा, "ब्रिटेन के साथ समझौता भारतीय किसानों को लाभ देगा, जिससे उनकी उपज बिना शुल्क के इंग्लैंड पहुंचेगी।" हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विदेशी सस्ते उत्पाद जैसे सोयाबीन या गेहूं भारतीय बाजारों में आए, तो यह किसानों को बर्बाद कर देगा।"
उन्होंने कहा, "विदेशों में 10,000-30,000 हेक्टेयर के खेत हैं, जबकि हमारे किसानों के पास एक-दो एकड़ जमीन है। ऐसी स्थिति में प्रतिस्पर्धा संभव नहीं।"
चौहान ने पीएम मोदी के प्राकृतिक खेती मिशन का समर्थन करते हुए कहा कि भारत को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना होगा। उन्होंने देशवासियों से स्वदेशी अपनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया ताकि भारत आर्थिक गुलामी से मुक्त हो सके।
बता दें कि भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। इस दौरान अपने भाषण में उन्होंने भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की ताकत पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने भारत में उत्पादन के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए 'दाम कम, दम ज्यादा' का मूल मंत्र दिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Aug 2025 4:20 PM IST