राजनीति: 'वोटर अधिकार यात्रा' सत्ता पाने के लिए नहीं, लोकतंत्र बचाने के लिए है मुकुल वासनिक

वोटर अधिकार यात्रा सत्ता पाने के लिए नहीं, लोकतंत्र बचाने के लिए है  मुकुल वासनिक
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' की शुरुआत की। इस यात्रा का उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। इसी बीच, कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक अहमदाबाद शहर के प्रवास पर हैं।

अहमदाबाद, 17 अगस्‍त (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' की शुरुआत की। इस यात्रा का उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। इसी बीच, कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक अहमदाबाद शहर के प्रवास पर हैं।

मुकुल वासनिक ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि लोकतंत्र की बुनियाद मतदाता सूची है। इस सूची में अगर गड़बड़ी है तो देश के लोकतंत्र के सामने इससे बड़ा खतरा नहीं हो सकता है। कांग्रेस पार्टी मानती है कि यह लड़ाई सत्ता में आने के लिए नहीं, बल्कि लोकतंत्र को बचाने के लिए हो रही है। 65 लाख मतदाताओं को बिहार में वोटर लिस्‍ट से निकाल दिया गया, यह कैसे संभव है। चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट में कहता है कि कानून में मतदाता सूची प्रकाशित करने का कोई प्रावधान नहीं है कि किस मतदाता का नाम कटा है और क्‍यों कटा है।

उन्‍होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्षता से कार्य करे। यही लोकतंत्र के लिए जरूरी है।

'आप' नेताओं की कांग्रेस में वापसी पर मुकुल वासनिक ने कहा कि मैं गांधीनगर और अहमदाबाद शहर के उन सभी साथियों का हार्दिक स्वागत करता हूं जो हाल ही में आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से मैं ईमानदारी से कहता हूं, यह आपका अपना घर है।

उन्‍होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि यहां पर गुजरात कांग्रेस कमेटी की राजनीतिक सलाहकार समिति की बैठक थी। इस मीटिंग में सभी वरिष्‍ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। गुजरात की जनता के सामने जो प्रश्‍न हैं, उस पर विस्‍तार से चर्चा हुई। हाल ही में राहुल गांधी ने दिल्‍ली में प्रेस वार्ता में मतदाता सूची में कितने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हो रही है, वह पूरे देश के सामने रखा। यह मुद्दा संसद के अंदर और बाहर मजबूती के साथ उठाया गया। इस आंदोलन को तेज करने के विषय पर चर्चा की गई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Aug 2025 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story