सिनेमा: पवन सिंह का गाना 'प्यार में हैं हम' रिलीज, जरीन खान संग कैंडल लाइट डिनर और रेन डांस करते आए नजर

पवन सिंह का गाना प्यार में हैं हम रिलीज, जरीन खान संग कैंडल लाइट डिनर और रेन डांस करते आए नजर
भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जरीन खान का गाना 'प्यार में हैं हम' रिलीज हो चुका है। इस गाने को बड़े ही खूबसूरत और फिल्मी अंदाज में फिल्माया गया है, जो हर उम्र के लोगों को पसंद आ रहा है।

मुंबई, 20 अगस्त (आईएएनएस)। भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जरीन खान का गाना 'प्यार में हैं हम' रिलीज हो चुका है। इस गाने को बड़े ही खूबसूरत और फिल्मी अंदाज में फिल्माया गया है, जो हर उम्र के लोगों को पसंद आ रहा है।

टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर यह गाना उपलब्ध है। इस गाने की शुरुआत जरीन खान से होती है, जो वैनिटी वैन में बैठी शूटिंग के लिए मेकअप कर रही होती हैं। इसके बाद पवन सिंह की झलक मिलती है, जो मिरर के सामने खड़े होकर अपने बाल ठीक कर रहे होते हैं। अचानक मिरर में उन्हें जरीन खान पीली साड़ी में चलती हुई दिखाई देती हैं। दोनों की नजरें मिलती हैं और वे मुस्कुराते हुए हाथ मिलाते हैं। इसके बाद कैमरे के सामने शूटिंग शुरू करते हैं।

गाने की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच प्यार भरा रिश्ता बनने लगता है। वे एक-दूसरे की ओर खिंचते चले जाते हैं। दोनों चोरी-छिपे एक-दूसरे को देखते हैं, लेकिन अपने दिल की बात छुपाकर रखते हैं। गाने में दोनों को चैट करते हुए, साथ में कैंडल लाइट डिनर करते हुए और बारिश में रोमांस करते हुए भी दिखाया गया है। गाने के आखिर में दोनों बिना बोले अपने प्यार का इजहार करते हैं।

इस गाने में पवन सिंह और जरीन खान की जोड़ी कमाल की लग रही है। गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत यह गाना भूषण कुमार के प्रोडक्शन में बना है। इस गाने को पवन सिंह और पायल देव ने गाया है। खास बात यह है कि म्यूजिक कंपोज भी पायल देव ने ही किया है। गाने के बोल कुणाल वर्मा ने लिखे हैं, जो सीधे दिल को छूते हैं। गाने का निर्देशन दिलशेर सिंह और खुशपाल सिंह ने किया है।

फैंस न सिर्फ पवन सिंह और जरीन खान की केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि टीम के काम की भी सराहना कर रहे हैं। किसी को मिरर सीन काफी पसंद आया, तो किसी को रोमांटिक रेन डांस। कुल मिलाकर गाना दर्शकों को काफी लुभा रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Aug 2025 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story