अपराध: झारखंड के खूंटी में युवक की हत्या कर नदी में फेंका शव, चार गिरफ्तार

झारखंड के खूंटी में युवक की हत्या कर नदी में फेंका शव, चार गिरफ्तार
झारखंड के खूंटी जिला अंतर्गत रनिया थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर उसका शव नदी में फेंक दिया गया। शव बरामद होने के चार दिनों बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

रांची, 21 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड के खूंटी जिला अंतर्गत रनिया थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर उसका शव नदी में फेंक दिया गया। शव बरामद होने के चार दिनों बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

खूंटी के एसपी मनीष टोप्पो ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि 18 अगस्त को उलिहातु बड़काटोली गांव के पास कारो नदी में एक युवक का शव मिला था। उसकी पहचान जरियागढ़ थाना क्षेत्र के सोटेया गांव निवासी सोनू उरांव (25) के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में माना गया था कि सोनू की मौत नदी में डूबने से हुई। इस संबंध में अस्वाभाविक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन तहकीकात के दौरान खुलासा हुआ कि यह हत्या का मामला है।

एसपी ने बताया कि सोनू की हत्या 14 अगस्त को की गई थी और शव को बाद में नदी में फेंक दिया गया। इस मामले में चार आरोपियों सनिका मुंडा, मधु मुंडा, काचु मुंडा और जगन मुंडा को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी जरियागढ़ थाना क्षेत्र के सोटेया गांव के निवासी हैं। सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

बताया गया कि सोनू उरांव अपने साथी सनिका मुंडा के साथ मोटरसाइकिल से खूंटी जिला मुख्यालय आया था। शाम को सनिका उसे तोरपा ले गया, वहां उसे शराब पिलाई गई। इसके बाद बीयर की बोतल से सिर पर वार कर और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश सामने आई है।

एसडीपीओ तोरपा खिस्तोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने आरोपियों की निशानदेही पर घटनास्थल और अन्य स्थानों से मृतक की मोटरसाइकिल, हत्या में प्रयुक्त टूटी बीयर की बोतलें, मृतक की चप्पल, चार मोबाइल फोन, डिस्पोजल गिलास, सिगरेट के टुकड़े, माचिस की तीलियां, शराब की बोतल का ढक्कन और मृतक के दस्तावेज (आधार, पैन, स्कूल आईडी, डेबिट कार्ड, पर्स व फोटो) बरामद किए हैं।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Aug 2025 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story