Mumbai News: गणेशोत्सव का गिफ्ट - 26 अगस्त को ही मिलेगी राज्य के सरकारी कर्मचारियों को वेतन और पेंशन

गणेशोत्सव का गिफ्ट - 26 अगस्त को ही मिलेगी राज्य के सरकारी कर्मचारियों को वेतन और पेंशन
  • गणेशोत्सव के मद्देनजर राज्य सरकार का फैसला
  • शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को भी राहत

Mumbai News. शिक्षकों समेत राज्य के सभी कर्मचारियों और पूर्व कर्मचारियों के वेतन और निवृत्ति वेतन (पेंशन) गणेशोत्सव से पहले दी जाएगी। कर्मचारी संगठनों की मांग स्वीकार करते हुए राज्य सरकार के वित्त विभाग ने गुरुवार 21 अगस्त को इससे जुड़ा शासनादेश जारी कर दिया। राज्य के सबसे बड़े त्योहार गणेशोत्सव की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है। ऐसे में महीने के आखिर में त्योहार मनाने में कर्मचारियों को आर्थिक चुनौतियों का सामना न करना पड़े इसके लिए अगस्त महीने का वेतन जो 1 सितंबर को कर्मचारियों के खाते में जमा होता उसे अब गणेशोत्सव से एक दिन पहले यानी 26 अगस्त को जारी कर दिया जाएगा। जारी शासनादेश में कहा गया है कि सरकार ने परिच्छेद 1(8) को शिथिल करते हुए 1 सितंबर को दिया जाने वाला अगस्त महीने का वेतन और पेंशन 26 अगस्त को ही जारी करने का फैसला किया गया है। दूसरे कर्मचारियों के साथ शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन भी 26 अगस्त को ही जारी किए जाएंगे।

जारी शासनादेश में कहा गया है कि जिला परिषद, मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थानों, अकृषि विश्वविद्यालयों, कृषि विश्वविद्यालयों और उनसे संलग्न गैर सरकारी कॉलेजों के अधिकारियों, कर्मचारियों और सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को भी गणेशोत्सव से पहले वेतन दिया जाएगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर शिक्षकों समेत सभी सरकारी कर्मचारियों को गणेशोत्सव से पहले वेतन देने की मांग करने वाले मुंबई मुख्याध्यापक संगठन उत्तर विभाग के अध्यक्ष अनिल बोरनारे ने इस फैसले पर खुशी जताई है उन्होंने कहा कि इससे हजारों शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को राहत मिलेगी जो या तो मुंबई में या अपने मूल गांव जाकर गणेशोत्सव मनाते हैं। अब सभी सरकारी कर्मचारी पूरे उत्साह के साथ बाप्पा का स्वागत कर सकेंगे।

Created On :   21 Aug 2025 9:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story