अपराध: नोएडा और फरीदकोट से पकड़े गए शातिर बदमाश, सेंधमारी और वाहन चोरी में थे माहिर

नोएडा और फरीदकोट से पकड़े गए शातिर बदमाश, सेंधमारी और वाहन चोरी में थे माहिर
नोएडा पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ किया है। थाना फेज-1 की पुलिस ने रेकी कर दोपहिया वाहन चोरी करने वाले इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 15 दोपहिया वाहन (बाइक और स्कूटी) भी बरामद किए हैं।

नई दिल्ली, 23 अगस्त (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ किया है। थाना फेज-1 की पुलिस ने रेकी कर दोपहिया वाहन चोरी करने वाले इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 15 दोपहिया वाहन (बाइक और स्कूटी) भी बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बंटी और नसीम उर्फ कंचन के रूप में हुई है। दोनों आरोपी बेहद शातिर हैं और पहले भी कई बार वाहन चोरी की घटनाओं में लिप्त रहे हैं। इन पर दिल्ली-एनसीआर में कुल 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

इस संबंध में डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने आईएएनएस से कहा, "जनपद गौतमबुद्ध नगर में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है। थाना फेज-1 की पुलिस ने बंटी और उसके साथी नसीम उर्फ कंचन को पकड़ा है। ये दोनों कॉलोनियों, सोसाइटी और कंपनियों के बाहर रेकी कर दोपहिया वाहनों की चोरी करते थे। एसएचओ और सर्विलांस टीम की मेहनत से इन्हें पकड़ा गया है और इनसे 15 गाड़ियां बरामद हुई हैं। इनके खिलाफ दर्जनों मुकदमे पहले से चल रहे हैं। आगे की जांच जारी है।"

दूसरी ओर पंजाब के फरीदकोट में पुलिस ने एक बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो लग्जरी गाड़ियों में चोरी और दुकानों में सेंध लगाने का काम करता था। इस गैंग के कुल 8 चोरों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी लुधियाना और फिरोजपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं।

इस गिरोह पर 26 से अधिक आपराधिक मुकदमे विभिन्न जिलों में चोरी, डकैती की तैयारी, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं के तहत दर्ज हैं।

एसपी (स्थानीय) मनविंदर बीर सिंह ने बताया कि यह गिरोह पिछले दिनों फरीदकोट शहर में सक्रिय था, जहां उन्होंने दुकानों के शटर तोड़कर लाखों रुपए का सामान और नकदी चुराई थी।

19-20 अगस्त की रात चोरों ने सेठिया वाला मोहल्ला स्थित दो दुकानों (सेख फरीद मेडिकल स्टोर और गणपति प्रॉपर्टी एडवाइजर) को निशाना बनाया था। मेडिकल स्टोर से इन्वर्टर, बैटरी, डीवीआर, आईफोन और 35 हजार रुपए तथा प्रॉपर्टी ऑफिस से एक एलईडी टीवी और 15 हजार रुपए चोरी किए गए थे।

पुलिस ने तकनीकी और मानवीय जानकारी के आधार पर इन पर छापेमारी की और फरीदकोट की दाना मंडी से गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया, जब ये स्कॉर्पियो गाड़ी में किसी वारदात की योजना बना रहे थे।

आरोपियों से पूछताछ के बाद 3 और चोर, आकाश उर्फ राजू, अमरीक सिंह उर्फ अमेरिका, और लवप्रीत सिंह, को फरीदकोट-फिरोजपुर रोड के पास अबनूर कॉलेज के नजदीक पुल सुआ से इनोवा कार सहित गिरफ्तार किया गया।

अमरीक सिंह उर्फ अमेरिका, गिरोह को कबाड़ की गाड़ियां चोरी के लिए मुहैया कराता था और वारदात के बाद उन्हें वापस ले लेता था। उस पर पहले से ही चोरी के 5 मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने इस गिरोह के पास से 3 इन्वर्टर बैटरी, 1 इन्वर्टर, 1 एसी, स्टेबलाइजर, 2 एलईडी टीवी, 1 स्कॉर्पियो, 1 इनोवा और तेजधार हथियार बरामद किए हैं।

प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि गिरोह शहर में आगे और चोरी की योजना बना रहा था, लेकिन पुलिस की तत्परता ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Aug 2025 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story