क्रिकेट: महिला वर्ल्ड कप से पहले विशाखापत्तनम में ही क्यों ट्रेनिंग कैंप? जानिए वजह

नई दिल्ली, 23 अगस्त (आईएएनएस)। वर्ल्ड कप से पहले भारतीय महिला टीम 25 अगस्त से विशाखापत्तनम में कौशल-आधारित कंडीशनिंग शिविर में हिस्सा लेगी। इस शिविर का आयोजन विशाखापत्तनम में होगा। आइए, जानते हैं कि आखिर क्यों इसी वेन्यू को चुना गया है।
दरअसल, इस कैंप का वेन्यू रणनीति के अनुरूप तय किया गया है। वर्ल्ड कप टीम में सिर्फ हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और स्नेह राणा ही ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्हें एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेलने का अनुभव है।
विशाखापत्तनम, गुवाहाटी और इंदौर जैसे कुछ स्थानों पर भारत के अनुभव की कमी उनके अभियान में एक अहम मुद्दा है।
वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में दो मैच खेलेगी। पहला मुकाबला 9 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा, जबकि 12 अक्टूबर को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देगी।
बेंगलुरु की जगह नवी मुंबई में 23 और 26 अक्टूबर को क्रमश: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले खेले जाने हैं। भारतीय खिलाड़ी इस वेन्यू से अच्छी तरह वाकिफ हैं। पिछले तीन-चार वर्षों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा महिला प्रीमियर लीग के मुकाबले यहीं खेले गए हैं।
विश्व कप टीम में मौजूद सभी खिलाड़ियों के अलावा रिजर्व खिलाड़ी और प्रैक्टिस मैच के लिए चुनी गई भारत-ए टीम की सभी खिलाड़ी इस कैंप में हिस्सा लेंगी।
यह कैंप दो इंट्रा-स्क्वाड डे-नाइट प्रैक्टिस मैच के साथ समाप्त होगा। इसके बाद भारतीय टीम 16 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चंडीगढ़ रवाना होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद, भारतीय टीम दो वर्ल्ड कप प्रैक्टिस मैच खेलने के लिए बेंगलुरु पहुंचेगी।
टीम इंडिया 30 सितंबर से अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करने जा रही है। उसका पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ होगा। इसके बाद टीम इंडिया 5 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी।
9 सितंबर को भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा, जबकि 12 अक्टूबर को मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देगी।
भारत 19 सितंबर को इंग्लैंड से भिड़ेगा, जबकि 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से भिड़ंत होगी। टीम इंडिया 26 अक्टूबर को बांग्लादेश से खेलेगी।
इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच 29 और 30 अक्टूबर को आयोजित होंगे, जबकि फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Aug 2025 9:29 PM IST