राजनीति: राजनीति में पारदर्शिता बहुत जरूरी दिलीप जायसवाल

पटना, 25 अगस्त (आईएएनएस)। गंभीर आपराधिक मामलों में जेल जाने वाले पीएम-सीएम को हटाने वाले बिल को लेकर विपक्ष के विरोध पर बिहार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस और विपक्ष पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस बिल का विरोध वही करेगा जिसको डर सता रहा हो।
दिलीप जायसवाल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि इस बिल पर हमलावर वही हो सकते हैं, जिनको किसी तरह का डर सता रहा हो। इससे अच्छा कानून क्या हो सकता है? अगर कोई प्रधानमंत्री अपने पीएम रहते हुए इस तरह के कानून बना रहे हैं तो इससे बड़ा लोकतंत्र और पारदर्शिता कोई नहीं हो सकता है। राजनीति में पारदर्शिता बहुत जरूरी है। इस तरह के कानून राजनीति में सुचिता के लिए आवश्यकता हैं।
दिलीप जायसवाल ने एसआईआर और वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कांग्रेस और विपक्ष पर हमला बोला। एसआईआर और 'वोट चोरी' के मामले पर राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा विफल रही है। बिहार की जनता ने इस यात्रा को नकार दिया है। अगर पार्टी का नेता यात्रा कर रहा है तो पीछे से कैडर आएगा ही।
उन्होंने कहा कि जिस एसआईआर पर देश का सुप्रीम कोर्ट खुद मॉनिटरिंग कर रहा है, उस पर अगर कोई नेता रोड पर चर्चा करता है तो इसका मतलब है कि इस देश की सर्वोच्च संवैधानिक संस्था सुप्रीम कोर्ट पर उसको विश्वास नहीं है। ऐसे में इस देश की जनता ऐसे नेताओं को कभी स्वीकार नहीं करेगी यानी इंडिया गठबंधन का एसआईआर के मामले में टायर पंचर हो गया है। राहुल गांधी को भी एहसास हो गया है कि बिहार के लोग उनसे ज्यादा तेज हैं। राहुल को पता लग रहा है कि बिहार में आकर युवाओं को भड़काया नहीं जा सकता है। बिहार में ऐसा चलने वाला नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Aug 2025 11:43 PM IST