राजनीति: संभल हिंसा की रिपोर्ट पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी बोले- हिंदुओं को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा

संभल हिंसा की रिपोर्ट पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी बोले- हिंदुओं को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा की रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी गई। इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं।

लखनऊ, 28 अगस्‍त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा की रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी गई। इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं।

भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा है कि जांच रिपोर्ट से पता चलता है कि वहां से हिंदुओं को कैसे मजहबी प्रताड़ना के कारण पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा।

राकेश त्रिपाठी ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि संभल हिंसा पर न्‍यायिक आयोग की जांच रिपोर्ट से पता चलता है कि वहां से हिंदुओं को कैसे मजहबी प्रताड़ना के कारण पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू के समय से आ रही मजहबी तुष्‍टीकरण की राजनीति ने संभल ही नहीं, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों में किस प्रकार के खतरे पैदा किए।

उन्‍होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के समय में वहां पर तमाम आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को शह दी गई। देश विरोधी शक्तियां सक्रिय हुई हैं। राकेश त्रिपाठी ने कहा कि योगी सरकार ने 24 नवंबर 2024 की हिंसक वारदात को नियंत्रित कर लिया। यही संभल की सच्‍चाई है, जिसे झुठलाया नहीं जा सकता।

निष्कासित विधायक पूजा पाल ने डीजीपी से सुरक्षा की मांग की है। अखिलेश यादव ने भी उनकी दूसरी शादी पर बयान दिया है। इस पर राकेश त्रिपाठी ने सपा पर हमला बोला।

उन्‍होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का जिस प्रकार का चरित्र और अतीत है। ऐसे में माफिया अतीक के खिलाफ बोलना पूजा पाल को भारी पड़ सकता है। पूजा पाल को ऐसा महसूस हो रहा है। उन्हें पार्टी से निकालने के बाद पार्टी कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्‍पणियां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूजा पाल को डरने की आवश्‍यकता नहीं है, क्‍योंकि प्रदेश में योगी आदित्‍यनाथ की सरकार है।

वहीं,संभल हिंसा पर न्‍यायिक आयोग की जांच रिपोर्ट पर समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा कि जहां तक मुझे जानकारी मिली है कि संभल हिंसा मामले की जांच रिपोर्ट में प्रशासन को जिम्‍मेदार नहीं ठहराया गया है। जब दंगे भड़के तब शासन-प्रशासन जिम्‍मेदार था। आतंकी संगठन वहां कैसे पहुंचे? सरकार क्‍या कर रही थी? यह इंटेलिजेंस की विफलता थी। सरकार को मौतों की जिम्‍मेदारी लेनी चाहिए। उन्‍होंने सपा से निष्‍कासित पूजा पाल पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी।

उन्‍होंने कहा कि पूजा पाल के साथ समाजवादी पार्टी हमेशा खड़ी रही। सपा से टिकट मिला और वह विधायक बनीं। वह जनता के बीच में जाएं। आरोप-प्रत्‍यारोप की राजनीति हम नहीं करते, लेकिन सपा प्रमुख पर टिप्‍पणी बर्दाश्त भी नहीं करेंगे। सपा कार्यकर्ताओं का सम्‍मान है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Aug 2025 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story