राजनीति: बूथ-लुटेरे की जोड़ी 'वोटर अधिकार यात्रा' के नाम पर बिहार में कर रही ड्रामा अजय आलोक

बूथ-लुटेरे की जोड़ी वोटर अधिकार यात्रा के नाम पर बिहार में कर रही ड्रामा  अजय आलोक
बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल को लेकर विवाद गहरा गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है और इस मामले में माफी की मांग की है।

नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल को लेकर विवाद गहरा गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है और इस मामले में माफी की मांग की है।

उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर मंच से आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने और प्रधानमंत्री का अपमान करने का आरोप लगाया।

अजय आलोक ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "कांग्रेस की तथाकथित बूथ-लुटेरे की जोड़ी 'वोटर अधिकार यात्रा' के नाम पर बिहार में ड्रामा कर रही है। अब ये लोग गाली-गलौज पर उतर आए हैं। मंच से प्रधानमंत्री का अपमान किया जा रहा है और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल हो रहा है। मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि ये बिहार है, जहां लोग ऐसी हरकतों का जवाब देना जानते हैं। अगर कांग्रेस माफी नहीं मांगती, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।"

उन्होंने आगे कहा कि राजनीति में ऐसी निम्नस्तरीय भाषा की कोई जगह नहीं है। हमें उम्मीद है कि बिहार की जनता ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगी और सही समय आने पर विपक्ष को सबक सिखाने का काम करेगी। मैं कांग्रेस नेताओं से कहना चाहता हूं कि वो अपनी भाषा सुधारें और प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल बंद करें।

इसके अलावा अजय आलोक ने उत्तर प्रदेश के संभल में हाल ही में हुई हिंसा पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि संभल सिर्फ एक अकेली जगह नहीं है, देश भर में कम से कम 200 ऐसे संभल हैं, जहां हिंदुओं की संपत्ति जब्त की जा रही है, लोगों को भगाया जा रहा है और 'ग़जवा-ए-हिंद' स्थापित करने की कोशिशें की जा रही हैं। यह एक सुनियोजित कदम है, जिसे रोकने की जरूरत है। ऐसी गतिविधियां देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा हैं।

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़की हिंसा की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग ने गुरुवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी रिपोर्ट सौंप दी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Aug 2025 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story