राजनीति: सीएम फडणवीस चाहें तो पांच मिनट में निकल सकता है मराठा आरक्षण का समाधान हर्षवर्धन सपकाल

मुंबई, 28 अगस्त (आईएएनएस)। मराठा आरक्षण के मुद्दे पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है।
सपकाल ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री चाहें तो मराठा आरक्षण का समाधान मात्र पांच मिनट में निकाला जा सकता है, लेकिन सरकार की मंशा में खोट है। सीएम देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी मराठा समुदाय को आरक्षण देने के पक्ष में नहीं है और इस मुद्दे को जानबूझकर लटकाया जा रहा है।
हर्षवर्धन सपकाल ने मराठा आंदोलन के नेता मनोज जरांगे पाटिल को दी गई प्रदर्शन अनुमति को 'हास्यास्पद' करार दिया।
उन्होंने कहा, "यह सरकार लोकतंत्र से डरती है। जब भी मराठा आरक्षण की बात आती है, सरकार कभी कोर्ट तो कभी पुलिस को ढाल बनाकर अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश करती है। बीजेपी सरकार की नीतियां मराठा समुदाय के हितों के खिलाफ हैं और यह मुद्दा केवल राजनीतिक लाभ के लिए उलझाया जा रहा है।"
कांग्रेस नेता ने सीएम फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बार-बार दिल्ली का दौरा करते हैं, लेकिन कभी केंद्र सरकार से आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा हटाने की मांग नहीं उठाते। अगर फडणवीस वाकई मराठा आरक्षण के पक्ष में हैं, तो वह दिल्ली के नेताओं से कहें कि 50 प्रतिशत की सीमा हटाई जाए।"
उन्होंने कहा कि जब विधानसभा में मराठा आरक्षण के पक्ष में मतदान हुआ था, तब कांग्रेस ने इसका समर्थन किया था, लेकिन बीजेपी ने इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
सपकाल ने सागर बंगले में फडणवीस द्वारा की गई बैठकों का जिक्र करते हुए तंज कसा, "फडणवीस ने सागर बंगले पर बहुत मंथन किया, लेकिन उस मंथन से निकला अमृत वह खुद पी गए और जहर पूरे महाराष्ट्र में फैल गया। सीएम फडणवीस के पास 240 विधायकों का समर्थन है, फिर भी वह मराठा आरक्षण का समाधान नहीं चाहते।
अगर फडणवीस की इच्छाशक्ति होती तो पांच मिनट में इस समस्या का हल निकल सकता है, लेकिन उनकी मंशा साफ नहीं है।"
इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी के बारे में हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मुंबई के दौरे पर हैं। शुक्रवार को वह उद्धव ठाकरे से मिलेंगे और उसके बाद शरद पवार से मिलेंगे। हमारा प्रयास उनकी जीत सुनिश्चित करने का है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Aug 2025 9:29 PM IST