राजनीति: छत्तीसगढ़ बलरामपुर में डैम हादसे पर टीएस सिंहदेव ने जताया दुख, जांच की मांग

छत्तीसगढ़ बलरामपुर में डैम हादसे पर टीएस सिंहदेव ने जताया दुख, जांच की मांग
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में लुत्ती (सतबहिनी) डैम हादसे पर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने जताया दुख। उन्‍होंने इस मामले में जांच की मांग की।

बलरामपुर, 3 सितंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में लुत्ती (सतबहिनी) डैम हादसे पर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने जताया दुख। उन्‍होंने इस मामले में जांच की मांग की।

बलरामपुर जिले के लुत्ती (सतबहिनी) डैम टूटने की घटना पर छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बातचीत के दौरान गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हादसे की जानकारी बीती रात लगभग 12 बजे मिली थी। हादसे में पानी के बहाव में दो घर पूरी तरह बह गए, जिनमें से एक घर में मौजूद छह में से पांच लोगों की दुखद मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति को बचा लिया गया।

टीएस सिंहदेव ने कहा कि मृतकों के अंतिम संस्कार और प्रभावित परिवारों को शासन की ओर से तत्काल सहायता दी जानी चाहिए। उन्होंने प्राकृतिक आपदा राहत के तहत सभी जरूरी सहयोग शीघ्र उपलब्ध कराने की अपील की।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर डैम 40-50 साल पुराना था और ग्रामीणों की ओर से बार-बार शिकायत की जा रही थी, फिर भी कार्रवाई नहीं हुई तो इसकी गहन जांच होनी चाहिए।

सिंहदेव ने कहा कि अगर लिखित शिकायत की गई थी तो उसका रिकॉर्ड होगा। यह तय होना चाहिए कि किन अधिकारियों को सूचना दी गई थी, किसने समय पर कार्रवाई नहीं की और जिनकी लापरवाही से जानें गईं, उनकी जवाबदेही तय होनी चाहिए।

उन्होंने बस्तर अंचल में आई बाढ़ की स्थिति पर भी चिंता जताई और सरकार से तत्परता से राहत व सहायता कार्य करने की अपील की।

इससे पहले, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस घटना पर गहरा दुख जताया और दिवंगतों की आत्मा की शांति व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री साय ने स्थिति पर नजर रखने और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई है।

बलरामपुर में लगातार बारिश ने हालात को और गंभीर कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से नदियों और जलाशयों से दूर रहने की अपील की है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि डैम टूटने से कई घर और खेत जलमग्न हो गए, जिससे भारी नुकसान हुआ।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Sept 2025 11:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story