राष्ट्रीय: यूपीए सरकार जीएसटी लागू करने में असमर्थ रही प्रह्लाद जोशी

यूपीए सरकार जीएसटी लागू करने में असमर्थ रही  प्रह्लाद जोशी
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जीएसटी सुधारों की प्रसंशा की। इस दौरान उन्‍होंने यूपीए सरकार पर हमला बोला। प्रह्लाद जोशी ने कहा कि यूपीए सरकार जीएसटी लागू करने में असमर्थ रही।

नई दिल्‍ली, 4 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जीएसटी सुधारों की प्रसंशा की। इस दौरान उन्‍होंने यूपीए सरकार पर हमला बोला। प्रह्लाद जोशी ने कहा कि यूपीए सरकार जीएसटी लागू करने में असमर्थ रही।

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि यह मोदी सरकार का त्योहारी सीजन में बड़ा तोहफा है। मैं उन लोगों को याद दिलाना चाहता हूं जो जीएसटी पर टिप्पणी कर रहे हैं। यूपीए सरकार के पूरे 10 वर्षों के दौरान, वे जीएसटी को लागू करने में असमर्थ रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले जीएसटी लागू किया। इस दौरान कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन सरकार इसको लागू करने में सफल रही। अब जीएसटी का सरलीकरण किया गया है।

उन्‍होंने कहा कि सौर, पवन और अन्य उपकरणों पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने से मेक इन इंडिया को मजबूती मिलेगी, किसानों को समर्थन मिलेगा, हरित रोजगार सृजित होंगे और हमारे जलवायु लक्ष्यों को आगे बढ़ाया जा सकेगा।

कांग्रेस के इस बयान पर कि सरकार ने अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों पर लोकसभा नेता राहुल गांधी की सलाह मानी है, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राहुल गांधी ने सुझाव दिया कि उनकी सलाह मानी गई है। अगर किसी की नकल करनी है, तो वह शीर्ष रैंकिंग वाले छात्रों की सलाह होनी चाहिए, न कि उन लोगों की जो असफल रहे हैं। मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे विपक्ष में रहें और हमें इसी तरह सलाह देते रहें।

इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने प्‍याज से भरी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्‍होंने कहा कि आज हमने मूल्य स्थिरीकरण कोष के माध्यम से प्याज की खरीद की। जैसा कि आप जानते हैं, पिछले आठ वर्षों से, प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई विशेष परिस्थितियों में, जब भी प्याज या किसी आवश्यक वस्तु की कीमत अत्यधिक बढ़ जाती है, हम इस कोष का उपयोग करके हस्तक्षेप करते हैं। पहले हमने लगभग सात लाख टन, फिर पांच लाख टन और अब तीन लाख टन प्याज की खरीद की है। ये तीन लाख टन मूल्य स्थिरीकरण कोष के माध्यम से खरीदे गए हैं। जिस भी राज्‍य में प्‍याज के दाम 30 रुपए से ज्‍यादा हैं, वहां प्‍याज को पहुंचाने का काम किया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Sept 2025 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story