राष्ट्रीय: 'असली एजेंडा हुआ उजागर', हितेश जैन का प्रशांत भूषण पर पलटवार

नई दिल्ली, 4 सितंबर (आईएएनएस)। वरिष्ठ अधिवक्ता और भारत के 23वें विधि आयोग के सदस्य हितेश जैन ने वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण को जस्टिस शैलेंद्र कौर पर उठाए गए सवालों का जवाब दिया है। हितेश जैन ने पलटवार करते हुए कहा कि यह लॉबी सिर्फ राजनीतिक एजेंडे पर चलती है और जल्दी ही इनका नकाब उतर गया है।
असल में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने 2020 दिल्ली दंगा मामले में आरोपी उमर खालिद को जमानत न मिलने पर जस्टिस शैलेंद्र कौर पर सवाल उठाए थे। प्रशांत भूषण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "जस्टिस शैलेंद्र कौर, जिन्होंने उमर खालिद और अन्य को जमानत देने से इनकार करने वाला हास्यास्पद फैसला सुनाया था, रिटायर हो रही हैं। देखना है कि रिटायर के बाद उन्हें कौन-सी नौकरी मिलेगी।"
इसके बाद, वरिष्ठ अधिवक्ता हितेश जैन ने प्रशांत भूषण को जवाब दिया। उन्होंने लिखा, "नकाब इतनी जल्दी उतर गया। जब गृह मंत्री अमित शाह ने न्यायमूर्ति सुदर्शन रेड्डी के राजनीति में आने के बाद उनकी आलोचना की, तो 18 रिटायर्ड जजों और कार्यकर्ताओं ने 'चिलिंग इफेक्ट' पर एक खुला पत्र लिख दिया। आज, प्रशांत भूषण न्यायमूर्ति शैलेंद्र कौर द्वारा दिए गए जमानत आदेश को "बेतुका" बता रहे हैं और उनकी ईमानदारी पर सवाल उठा रहे हैं, जबकि वह अभी भी पीठ में हैं। वहीं 18 न्यायाधीश चुप हैं।"
हितेश जैन ने आगे लिखा, "पाखंड उजागर हो गया है। आलोचना अब चुनिंदा, पक्षपातपूर्ण और फायदे के हिसाब से की जाती है, सिद्धांतों के आधार पर नहीं। जैसा कि मैंने हमेशा कहा है, यह लॉबी सिर्फ राजनीतिक एजेंडे पर चलती है।"
इससे पहले, हितेश जैन सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और वकीलों के एक वर्ग की तीखी आलोचना कर चुके हैं, जिन्होंने जस्टिस विपुल पंचोली की नियुक्ति के दौरान एक खुला पत्र लिखा था। इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले जस्टिस अभय ओका को भी हितेश जैन ने जवाब दिया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Sept 2025 6:34 PM IST