अपराध: बरेली में बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, दिल्ली में बनवाए थे फर्जी आधार और वोटर कार्ड

बरेली में बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, दिल्ली में बनवाए थे फर्जी आधार और वोटर कार्ड
बरेली में गुरुवार को सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। अवैध रूप से भारत में रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस उसके जान पहचान के लोगों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।

बरेली, 4 सितंबर (आईएएनएस)। बरेली में गुरुवार को सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। अवैध रूप से भारत में रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस उसके जान पहचान के लोगों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।

उस पर फर्जी दस्तावेज के माध्यम से डॉक्टरी करने का आरोप है। पुलिस ने यह कार्रवाई अकबर नाम के व्यक्ति से मिली सूचना पर की। पुलिस ने छानबीन में खुलासा किया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राजू उर्फ राज मंगल निवासी बांग्लादेश के रूप में हुई है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मूल रूप से बांग्लादेश का निवासी है। उसके माता-पिता व परिजन सभी बांग्लादेश में ही रहते हैं। वह वर्ष 2017 में वीजा लेकर भारत आया था, लेकिन 2018 में वीजा अवधि खत्म हो गई। आरोपी राजू ने बताया कि इसके बाद वह अवैध रूप से भारत में रहने लगा।

पूछताछ के दौरान उसने यह भी बताया कि उसने दिल्ली में फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड और पैन कार्ड बनवा लिया। इन फर्जी दस्तावेज के सहारे ही उसने भारत में अपनी बांग्लादेशी नागरिकता को छुपाकर रखा। उसके बाद में वह 2021 में बरेली आ गया और थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र स्थित मकान में किराए पर रहने लगा।

इतना ही नहीं, आरोपी ने एक दूसरे मकान में दुकान खोल ली और बिना किसी वैध प्रमाण पत्र के मरीजों का इलाज करने लगा। उसके पास भारत आने या यहां निवास करने का कोई वैध दस्तावेज नहीं है।

राजू ने स्वीकार किया है कि दिल्ली में रहकर उसने जो दस्तावेज बनवाए थे, वह एक गलती थी, जिसकी सफाई वह अब अपने वकील के माध्यम से न्यायालय में देगा। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

अब एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं और क्या इसमें कोई बड़ा नेटवर्क भी सक्रिय है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Sept 2025 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story