राष्ट्रीय: महाराष्ट्र उज्ज्वला योजना ने बदली महिलाओं की जिंदगी, धुएं और बीमारियों से मिली मुक्ति

महाराष्ट्र  उज्ज्वला योजना ने बदली महिलाओं की जिंदगी, धुएं और बीमारियों से मिली मुक्ति
केंद्र सरकार ने गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की हैं, जिनका प्रभाव आज देश के हर गांव, जिले और लाखों परिवारों में साफ दिखाई देता है। इन योजनाओं ने जमीनी स्तर पर लोगों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाया है।

लातूर, 6 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की हैं, जिनका प्रभाव आज देश के हर गांव, जिले और लाखों परिवारों में साफ दिखाई देता है। इन योजनाओं ने जमीनी स्तर पर लोगों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाया है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना केंद्र सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर और चूल्हा उपलब्ध कराना है। यह योजना लातूर जिले के औसा शहर की महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। लाभार्थी महिलाओं ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया।

औसा शहर की रहने वाली लाभार्थी शोभा बालकृष्ण वडे को उज्ज्वला गैस कनेक्शन मिला है। पहले उन्हें चूल्हे के धुएं में खाना बनाना पड़ता था, जिससे स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा था, लेकिन अब गैस सिलेंडर की सुविधा से घर का काम आसान हो गया है।

शोभा वडे ने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि यह योजना हमारे लिए बहुत लाभदायक रही है। वह पहले खाना चूल्‍हे पर बनाती थी। इस दौरान कई तरह की परेशानियों का सामान करना पड़ता था। लकड़ी लेने के लिए बाग में जाना पड़ता था। बारिश के मौसम में लकड़ी गीली होने से दिक्‍कत होती थी। उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन मिलने के बाद खाना रसोई गैस पर बना रही हूं। इससे जीवन में सकारात्‍मक बदलाव हुआ। इसके लिए पीएम मोदी को बहुत बधाई।"

वहीं, एक अन्‍य लाभार्थी ज्योति आनंद वड़े ने बताया कि उज्ज्वला योजना ने सचमुच महिलाओं की जिंदगी में नई रोशनी ला दी है। गैस कनेक्‍शन मिलने के बाद से अब धुएं से मुक्ति मिली है। रसोई में काम करना सुविधाजनक हो गया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार की आभारी हूं।

उज्ज्वला योजना ने न केवल ग्रामीण महिलाओं की जिंदगी को आसान बनाया है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तीकरण की दिशा में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। धमतरी जिले में इस योजना के लाभार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसमें हर गरीब परिवार को सम्मान और सुविधा के साथ जीने का अवसर मिल रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Sept 2025 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story