राजनीति: जीएसटी स्लैब में सुधार अर्थव्यवस्था के लिए सटीक कदम विनय सहस्रबुद्धे

जीएसटी स्लैब में सुधार अर्थव्यवस्था के लिए सटीक कदम  विनय सहस्रबुद्धे
जीएसटी स्लैब में हाल ही में सुधार किया गया है। जिसे दीपावली से पहले आम लोगों के लिए गिफ्ट बताया जा रहा है। जीएसटी सुधार पर पूर्व राज्यसभा सांसद विनय सहस्रबुद्धे ने इसे अर्थव्यवस्था के लिए सटीक कदम बताया।

नई दिल्ली, 6 सितंबर(आईएएनएस)। जीएसटी स्लैब में हाल ही में सुधार किया गया है। जिसे दीपावली से पहले आम लोगों के लिए गिफ्ट बताया जा रहा है। जीएसटी सुधार पर पूर्व राज्यसभा सांसद विनय सहस्रबुद्धे ने इसे अर्थव्यवस्था के लिए सटीक कदम बताया।

शनिवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह एक बहुत अच्छा फैसला है। सरकार ने उपभोक्ताओं को कम दामों पर सामान उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है और साथ ही उत्पादकों को भी स्पष्ट बढ़ावा दिया है। यह देश की अर्थव्यवस्था के लिए सबसे उपयुक्त कदम था।

भाजपा सांसद मितेश पटेल ने कहा कि जीएसटी में सुधार से मध्यम वर्ग को दीपावली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उपहार मिला है।

उन्होंने कहा कि जीएसटी स्लैब में हुए सुधार से सभी खुश हैं। 18 प्रतिशत जीएसटी को 5 प्रतिशत कर दिया गया। 28 प्रतिशत को 18 प्रतिशत कर दिया गया है। सभी चाहते थे कि जीएसटी कम किया जाए, सरकार ने सराहनीय फैसला लिया है।

गुजरात से दिल्ली पहुंचने पर उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति पद का चुनाव है और समिति की बैठक है और एनडीए दलों के सभी सांसदों को बुलाया गया है। आप जानते हैं कि उपराष्ट्रपति का चुनाव कितना महत्वपूर्ण है। हर सांसद को ज़िम्मेदारी लेनी होगी और उसके अनुसार काम करना होगा। शीर्ष नेतृत्व के आदेश का पालन किया जाएगा।

बता दें कि जीएसटी स्लैब में हुए सुधार के अनुसार, टैक्स स्लैब को चार से घटाकर दो कर दिया गया है, साथ ही स्वास्थ्य के लिए हानिकारक वस्तुओं जैसे तंबाकू और सिगरेट के लिए 40 प्रतिशत का विशेष स्लैब रखा गया है। यह सुधार 22 सितंबर से लागू होगा, जिससे नवरात्रि और दीपावली जैसे त्योहारी सीजन से पहले उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। जीएसटी स्लैब में हुए सुधार को देशभर के व्यापारियों ने सराहा है।

हाल ही में गुजरात, महाराष्ट्र के व्यापारियों ने कहा था कि जीएसटी स्लैब कम करने से ग्राहक ज्यादा से ज्यादा सामानों की खरीदारी करेंगे, जिससे व्यापारी और ग्राहक दोनों को लाभ होगा। कुछ व्यापारियों ने कहा था कि सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेकर देशवासियों को दीपावली से पहले उपहार दिया था।

पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लालकिले के प्राचीर से इस बात के संकेत दिए थे कि सरकार जीएसटी स्लैब में सुधार करेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Sept 2025 8:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story