संस्कृति: गणपति विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से होगा संपन्न, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम एकनाथ शिंदे

मुंबई, 6 सितंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को गणेश विसर्जन और अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी।
उन्होंने गणेश चतुर्थी के दौरान सभी गणेश भक्तों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व भक्ति, उत्साह और एकता का प्रतीक है। गणपति बप्पा के आशीर्वाद से प्रदेश की जनता सुख, समृद्धि और अच्छे दिन देखेगी।
गणपति विसर्जन के अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रक्रिया भावपूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगी। उन्होंने भक्तों को आश्वासन दिया कि विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
एकनाथ शिंदे ने कहा, "हमारी कोशिश है कि सभी भक्त बप्पा का विसर्जन पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ करें। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। मैं कामना करता हूं कि गणपति बप्पा का आशीर्वाद सभी लोगों पर बना रहे।"
शिंदे ने गणेशोत्सव को महाराष्ट्र की सांस्कृतिक पहचान का हिस्सा बताते हुए कहा कि यह त्योहार समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देता है। उन्होंने भक्तों से अपील की कि वे पर्यावरण के प्रति संवेदनशील रहें और विसर्जन के दौरान स्वच्छता का ध्यान रखें।
उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महायुती सरकार के कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार श्रेय की लड़ाई में विश्वास नहीं रखती। मराठा और ओबीसी समाज को न्याय दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। पिछले ढाई वर्षों में महायुती सरकार के कार्यों को जनता ने सराहा है।
शिंदे ने कहा, "मैं और देवेंद्र फडणवीस एक टीम के रूप में मिलकर काम कर रहे हैं। हमने दूसरी जीत की शुरुआत कर दी है और आगे भी यही गति बरकरार रहेगी।"
उन्होंने आगे कहा कि महायुती सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य का विकास और गरीब जनता की सहायता करना है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Sept 2025 8:05 PM IST