व्यापार: जीएसटी सुधारों का लंबे समय से इंतजार था, यह बड़ा बदलाव लेकर आएगा जमशेद गोदरेज

मुंबई, 9 सितंबर (आईएएनएस)। गोदरेज एंड बॉयस के मैनेजिंग डायरेक्टर जमशेद गोदरेज ने मंगलवार को कहा कि देश को जीएसटी सुधारों का लंबे समय से इंतजार था और इससे बड़ा बदलाव आएगा।
देश की आर्थिक राजधानी में भारत-जापान के फ्लैगशिप प्रोग्राम विजनरी लीडर्स फॉर मैन्युफैक्चरिंग (वीएलएफएम) के साइडलाइन में मीडिया से बातचीत करते हुए जमशेद गोदरेज ने कहा कि जब जीएसटी को लागू किया गया था, उस समय काफी अधिक दरें थीं, लेकिन सरकार का जीएसटी के लेकर उठाया गया यह कदम स्वागत योग्य है।
देश की विकास दर को बढ़ाने के लिए उन्होंने बड़े सुधारों की आवश्यकता जताते हुए कहा कि देश में बड़े सुधार काफी समय पहले हुए थे, लेकिन हमें इन्हें दोबारा से दोहराने की जरूरत है। मुझे लगता है कि भारत में हर सेक्टर में सुधार करने की आवश्यकता है।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में आगे कहा कि सरकार के पास विनिवेश के काफी सारे मौके हैं और इससे सरकार काफी सारा धन जुटा सकती है और अब सरकार ने इस मुद्दे पर दोबारा बातचीत भी करना शुरू कर दिया है।
सरकार की ओर से जीएसटी सुधार का ऐलान 3 सितंबर को किया गया था। नए सुधारों में टैक्स स्लैब की संख्या को चार - 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं, स्लैब की संख्या को घटाकर दो- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं, लग्जरी और सिन गुड्स के लिए टैक्स की दर को 40 प्रतिशत कर दिया गया है।
एसबीआई म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट में बताया गया कि अमेरिकी टैरिफ के कारण अनिश्चित माहौल में जीएसटी सुधार के आने से अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर होगा और एमएसएमई को भी इससे फायदा होगा।
जीएसटी काउंसिल ने टैक्स स्ट्रक्चर में दो स्लैब- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत रखे हैं। इससे विशेषकर एमएसएमई के लिए अनुपालन में सुधार हो सकता है। साथ ही, जटिलता और लागत में कम आएगी।
वहीं, उपभोक्ताओं को दैनिक उपयोग की वस्तुओं, छोटी कारों, दोपहिया वाहनों, स्वास्थ्य बीमा, कृषि उपकरण और सीमेंट सहित कई अन्य श्रेणियों पर कर दरों में कटौती का लाभ मिलेगा।
सरकार ने यह सुधार व्यक्तिगत आयकर में कटौती और खुदरा ऋण मानदंडों को आसान बनाने सहित मांग को प्रोत्साहित करने के लिए पहले उठाए गए कदमों के बाद किए हैं, जिससे मांग को और बूस्ट मिलने की उम्मीद है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Sept 2025 5:23 PM IST