राजनीति: नेपाल के मसले पर भारत को भी सर्तक रहना चाहिए सपा सांसद वीरेंद्र सिंह

नेपाल के मसले पर भारत को भी सर्तक रहना चाहिए सपा सांसद वीरेंद्र सिंह
समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद वीरेंद्र सिंह ने नेपाल में हाल ही में हुए तख्तापलट और जेन जी के हिंसक विरोध प्रदर्शनों पर चिंताई है। उन्होंने कहा कि भारत को भी सतर्क रहना चाहिए।

नई दिल्ली, 10 सितंबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद वीरेंद्र सिंह ने नेपाल में हाल ही में हुए तख्तापलट और जेन जी के हिंसक विरोध प्रदर्शनों पर चिंताई है। उन्होंने कहा कि भारत को भी सतर्क रहना चाहिए।

आईएएनएस से बातचीत में सपा सांसद ने युवाओं के रोजगार जैसे संवेदनशील मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता बताई है। नेपाल को पड़ोसी देश बताते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वे वहां संवेदनशीलता से नजर बनाए रखें और भारत के हित में हर संभव प्रयास करें।

नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को बधाई देते हुए उन्होंने कहा है कि यह कहना गलत है कि इंडी गठबंधन में क्रॉस वोटिंग हुई। उन्होंने स्पष्ट किया कि सपा के कुल 315 वोटों में से 300 वोट पड़े, जबकि 15 को अवैध घोषित कर दिया गया। सिंह ने कहा कि हमारे कुल वोट 315 थे, जिनमें से 300 वोट पड़े और 15 अवैध घोषित कर दिए गए। अब वे अपने आप अवैध हो गए या अवैध कर दिए गए, यह अलग बात है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों पर उन्होंने कहा कि बहुत सी चीजें मीडिया मैनेजमेंट होती हैं। ट्रंप भगवान नहीं हैं कि वह मुस्कुराएंगे तो सब ठीक हो जाएगा। भारत का कल्याण हो जाएगा। आर्थिक नीति और कूटनीति को अपनी तरह से मजबूती के साथ संचालित करना चाहिए।

बता दें कि पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं। मुझे विश्वास है कि हमारी व्यापार वार्ताएं भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को उजागर करने का मार्ग प्रशस्त करेंगी। हमारी टीमें इन चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं।

पीएम मोदी ने आगे लिखा कि मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत के लिए भी उत्सुक हूं। हम दोनों देशों के लोगों के लिए एक उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Sept 2025 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story