राष्ट्रीय: दिल्‍ली में रेबीज के खिलाफ बड़ा जागरूकता अभियान शुरू होगा कपिल मिश्रा

दिल्‍ली में रेबीज के खिलाफ बड़ा जागरूकता अभियान शुरू होगा  कपिल मिश्रा
दिल्ली भर में रेबीज के खिलाफ एक बड़ा जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही स्ट्रीट डॉग्‍स को माइक्रो चिपिंग करने का काम भी होगा। दिल्‍ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने इसकी जानकारी दी।

नई दिल्‍ली, 10 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली भर में रेबीज के खिलाफ एक बड़ा जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही स्ट्रीट डॉग्‍स को माइक्रो चिपिंग करने का काम भी होगा। दिल्‍ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने इसकी जानकारी दी।

उन्‍होंने कहा कि बधुवार को पशु कल्याण बोर्ड की बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्‍वपूर्ण निर्णय लिए गए।

दिल्‍ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान कहा कि लंबे अंतराल के बाद बुधवार को दिल्ली पशु कल्याण बोर्ड की बैठक हुई। वर्षों से दिल्ली में पशु कल्याण के मुद्दों की उपेक्षा की जा रही थी, चार साल से कोई बैठक नहीं हुई और मंत्री भी इसमें शामिल नहीं हुए। इसकी वजह से दिल्‍ली में पशुओं की और आम जनता की समस्‍याओं का समाधान नहीं हो पा रहा था।

उन्‍होंने कहा कि आज पशु कल्याण के लिए धनराशि हस्तांतरित करने और दिल्ली भर में रेबीज के खिलाफ एक बड़ा जागरूकता अभियान शुरू करने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। स्ट्रीट डॉग्‍स को माइक्रो चिप लगाने का काम यूएनडीपी के साथ में किया जाएगा। दो साल में 10 लाख स्ट्रीट डॉग्‍स को माइक्रो चिप लगाने का काम किया जाएगा। हर जिले में पशु कल्याण समिति बनाई जाएगी। डॉग्स की फीडिंग को लेकर भी गाइडलाइन जारी किया जाएगा।

उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने पशुओं के प्रति करुणा और मानवता के आधार पर समग्र एक्‍शन प्‍लान बनाने का निर्देश दिया है, उसी दिशा में बोर्ड काम कर रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक आदेश में कहा था कि वैक्सीनेशन के बाद कुत्तों को उनके मूल इलाकों में ही छोड़ा जाएगा, लेकिन रेबीज (रेबीज) पीड़ित या आक्रामक कुत्तों को छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही, सड़कों पर कुत्तों को खाना खिलाने (फीडिंग) पर भी पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। इसके बजाय, नगर निगम (एमसीडी) को कुत्तों के लिए विशेष फीडिंग स्थल बनाने का निर्देश दिया गया है, ताकि व्यवस्थित तरीके से उनकी देखभाल हो सके।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Sept 2025 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story