राजनीति: बंगाल में एसआईआर कार्यक्रम बनाते समय दुर्गा पूजा का ध्यान रखे चुनाव आयोग शुभेंदु अधिकारी

बारासात, 10 सितंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को एसआईआर का कार्यक्रम बनाते समय पूजा उत्सव को ध्यान में रखना चाहिए।
शुभेंदु अधिकारी ने उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को एसआईआर का कार्यक्रम बनाते समय पूजा उत्सव को ध्यान में रखना चाहिए। दुर्गा पूजा उत्सव सनातनी हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार है, इसलिए इसमें किसी भी तरह की बाधा नहीं आनी चाहिए। राज्य के बीएलओ भी उस समय अपने-अपने घरों में हिंदू धर्म के अनुसार अनुष्ठानों का संचालन करेंगे।
शुभेंदु अधिकारी ने दिल्ली में सीईओ के साथ चुनाव आयोग की बैठक पर कहा कि हम बैठक के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि एसआईआर जल्द से जल्द शुरू हो। हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग कार्यक्रम बनाते समय दुर्गा पूजा उत्सव को ध्यान में रखे।
उन्होंने आगे कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल की जनता लोकतांत्रिक प्रक्रिया से इस मशीनरी को तोड़ देगी। एक मजबूत विपक्षी दल के रूप में भाजपा अपनी गतिविधियां चला रही है। भाजपा ने तुरंत 1700 बूथों के पुनर्गठन का प्रस्ताव पेश किया। सीपीएम, कांग्रेस, किसी ने भी यह प्रस्ताव पेश नहीं किया। भाजपा टीएमसी को सत्ता से बेदखल करने के लिए लड़ रही है और भाजपा ऐसा करेगी।
भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने सत्तारूढ़ पार्टी के टीएमसी कार्यकर्ताओं के नाम बीएलओ के रूप में शामिल किए जाने के आरोपों पर कहा कि हमने 29 अगस्त को सर्वदलीय बैठक में यह मुद्दा उठाया था। हमने जिला कलेक्टर कार्यालय से 80 हजार नाम एकत्रित किए हैं और हम इस पर काम कर रहे हैं। लगभग 10 हजार नाम उचित प्राधिकारी और मीडिया को सौंपे जाने हैं। चुनाव आयोग की गतिविधियां संतोषजनक हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Sept 2025 6:54 PM IST