टेलीविजन: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम समृद्धि शुक्ला ने अपने परिवार की आर्थिक तंगी के दिनों को किया याद

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम समृद्धि शुक्ला ने अपने परिवार की आर्थिक तंगी के दिनों को किया याद
समृद्धि शुक्ला टीवी धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं। उनके किरदार अभिरा शर्मा को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने बचपन के दिनों में परिवार की आर्थिक तंगी से जूझने के बारे में खुलकर बात की है। 

मुंबई, 11 सितंबर (आईएएनएस)। समृद्धि शुक्ला टीवी धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं। उनके किरदार अभिरा शर्मा को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने बचपन के दिनों में परिवार की आर्थिक तंगी से जूझने के बारे में खुलकर बात की है। 

समृद्धि शुक्ला ने कहा, "मैंने अपने माता-पिता को कभी किसी बात के लिए तंग या परेशान नहीं किया। शायद इसलिए क्योंकि मैं घर के हालात को लेकर बहुत सजग थी। मैं अपनी पढ़ाई का खर्च उठाने और अपने पिता, जो अकेले कमाने वाले थे, उन पर बोझ कम करने के लिए जल्दी से कमाई शुरू करना चाहती थी। नाबालिग रहते हुए मैंने जो भी कमाया, उसे मेरी मां के बैंक खाते में रखा गया, इसे वो ही देखती थीं। मैंने इसका इस्तेमाल केवल आपात स्थिति या शिक्षा के लिए ही किया।"

अपने बचपन को याद करते हुए समृद्धि ने कहा, "पहली बार जब मैंने पैसे कमाए थे, तो वह सिर्फ गाड़ी के पैसे थे। मैं एक ऑडिशन के लिए गई थी, मुझे रोल तो नहीं मिला, लेकिन मुझे 200 रुपए मिले। मैं तब बच्ची थी, लेकिन तब भी मुझे पैसे की कीमत समझ में आती थी।"

उन्होंने टीवी स्टार्स की जिंदगी के बारे में भी बात की। समृद्धि शुक्ला ने बताया, "कलाकार होने के नाते, हम बहुत ही उतार-चढ़ाव भरा जीवन जीते हैं। हमें नहीं पता होता कि कोई प्रोजेक्ट कितने समय तक चलेगा या हमें आगे कितनी फीस मिलेगी। मेरे लिए वित्तीय स्वतंत्रता का मतलब है काम न करने पर भी अपनी जीवनशैली को बनाए रखना। इसलिए मैं बचत और निवेश में विश्वास रखती हूं। हमारे माता-पिता की पीढ़ी के पास अधिक वित्तीय संसाधन नहीं थे, लेकिन आज हमारे पास हैं। हर किसी के पास अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए एसआईपी या पीपीएफ जैसी स्कीम होनी चाहिए।"

समृद्धि शुक्ला ने बतौर वाइस ओवर आर्टिस्ट भी अपनी पहचान बनाई है। वो डोरेमोन के कैरेक्टर को अपनी आवाज दे चुकी हैं। अभिनेत्री ने कहा कि मुंबई जैसे शहर में गुजारा करना आसान नहीं है। यहां काम का दबाव लगातार बना रहता है। यहां वर्क-लाइफ बैलेंस बनाए रखना बहुत ही मुश्किल है, फिर चाहे वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री हो या फिर कॉर्पोरेट, सबका यही हाल है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Sept 2025 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story