राजनीति: एशिया कप में पाकिस्तान के साथ मैच खेलना भारत की मजबूरी तारिक अनवर

नई दिल्ली, 11 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर बयान दिया कि भारत के लिए पाकिस्तान के साथ खेलना एक मजबूरी है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ मैच खेलना भारत की मजबूरी है क्योंकि वह पाकिस्तान के साथ खेलने से मना नहीं कर सकता है। अगर करता है तो उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा।
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच पहलगाम आतंकी हमले के बाद हो रहा है। इस मैच को रद्द करने की मांग कई विपक्षी दलों के सांसदों की ओर से की गई है।
कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने आईएएनएस से बातचीत में एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर स्पष्ट रुख अपनाते हुए कहा कि यह द्विपक्षीय मुकाबला नहीं, बल्कि एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) का मल्टीनेशनल टूर्नामेंट है, जिसमें एशिया के कई देश हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत अकेले कोई फैसला नहीं ले सकता। अगर आप पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहते, तो आपको टूर्नामेंट से हटना होगा। पाकिस्तान के साथ मैच खेलना भारत की मजबूरी है।
कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के 'सड़ेआम' वाले बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा दिया गया बयान बिल्कुल सही है। कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है, सत्ता में लाना है और पार्टी के स्ट्रक्चर को देखना होगा। बदलाव करने की आवश्यकता है।
उन्होंने उदयपुर सम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा कि हम लोगों ने फैसला लिया है। पांच साल से जो लोग एक ही पद पर हैं, उन्हें हटाकर नए लोगों को मौका दिया जाएगा।"
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की प्रशंसा करने पर उन्होंने कहा कि भारत की आजादी और राष्ट्र निर्माण में आरएसएस की क्या भूमिका रही है, इस पर लंबी बहस हो सकती है। एक तरह से आरएसएस ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेजों का साथ दिया और गांधी जी के आंदोलनों में हिस्सा नहीं लिया। अगर कोई उस संगठन की प्रशंसा करता है, तो यह गलत है। हमारी लड़ाई अंग्रेजों और गुलामी से थी, पीएम मोदी उसी संगठन से निकलकर आए हैं, तो उन्हें तारीफ तो करनी ही होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Sept 2025 5:25 PM IST