बॉलीवुड: अजय देवगन ने युग को बताया अपना सबसे मजबूत आलोचक, बेटे के बर्थडे पर किया भावुक पोस्ट

मुंबई, 13 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के बेटे युग का शनिवार को बर्थडे है। इस खास पल पर अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा की। इसमें उन्होंने अपने बेटे के प्रति प्यार और स्नेह को बयां किया।
अजय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह अपने बेटे युग को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ अजय ने एक कैप्शन लिखा, "मेरा सबसे मजबूत आलोचक और मेरा सबसे कोमल कोना... जन्मदिन मुबारक हो मेरे बच्चे, तुमसे बहुत प्यार करता हूं।"
युग अजय देवगन और अभिनेत्री काजोल का छोटा बेटा है। दोनों की एक बेटी न्यासा भी है। अजय और काजोल अक्सर अपने बच्चों के साथ बिताए पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।
इससे पहले काजोल ने बेटे के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पोस्ट किया था। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "मेरे प्यारे बेटे युग ने आज 15 साल पूरे कर लिए मेरी यही कामना है कि वह हमेशा अच्छा, दयालु और प्यारा बना रहे। उसका हर दिन खुशियों से भरा हो।"
युग के जन्मदिन पर अजय की यह पोस्ट लोगों का ध्यान खींच रही है। फैंस ने इस पोस्ट पर जमकर प्यार बरसाया और युग को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
एक फैन ने लिखा, "युग को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई, अजय सर आपका प्यार देखकर दिल खुश हो गया।" वहीं, एक ने लिखा, "पापा-बेटे का यह प्यार अनमोल है।"
अजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'सन ऑफ सरदार-2' थी, जिसमें वह मृणाल ठाकुर के साथ नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्म 'धमाल-4' है, जो ईद साल 2026 में रिलीज होगी। फिल्म में अजय के साथ रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा, ईशा गुप्ता, संजीदा शेख, अंजलि आनंद, उपेंद्र लिमये, विजय पटकर और रवि किशन जैसे स्टार नजर आएंगे।
इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म को टी-सीरीज, देवगन फिल्म्स, मारुति इंटरनेशनल और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले बनाया गया है और इसका निर्माण अजय देवगन, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठकेरिया, इंद्र कुमार, आनंद पंडित और कुमार मंगत पाठक मिलकर कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Sept 2025 2:21 PM IST