- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- "डांडिया रास' के साथ स्टार्ट हुई...
भास्कर गरबा वर्कशाॅप-2025: "डांडिया रास' के साथ स्टार्ट हुई "आरती' की प्रैक्टिस

- रेड ड्रेस मेें आए प्रतिभागी, दिख रहा है उत्साह भी
- गुजरात की संस्कृति और लाेक गीत हर किसी काे लुभाने लगे हैं।
Jabalpur News: गरबे के सभी स्टेप्स कम्प्लीट हुए। शुक्रवार से स्टार्ट हुआ डांडिया रास...। जिसकी शुरुआत बेसिक स्टेप से हुई। जहां प्रतिभागियों में उत्साह देखने को मिला, ताे वहीं आरती की प्रैक्टिस के साथ अम्बे मां की आराधना भी की।
अवसर था सिविक सेंटर विशम्भर भवन स्थित दैनिक भास्कर कार्यालय में जारी भास्कर गरबा वर्कशॉप-2025 का। जहां नवरात्रि महोत्सव की धूम अभी से नजर आने लगी है। गुजरात की संस्कृति और लाेक गीत हर किसी काे लुभाने लगे हैं।
झूम उठे प्रतिभागी
लाल परिधानों में प्रतिभागियाें ने रिद्धि दे सिद्धि दे...पर आरती की सुन्दर प्रैक्टिस की गई। वहीं वाग्याे रे ढाेल..गुजराती फोक गीत पर जमकर कदम भी थिरकाए। ढोल की थाप और डांडियाें की खनक से सारा परिसर गूंज उठा। गुजरात के रंगमिलन ग्रुप के शैलेष शिकारी और जतिन जैसर की टीम द्वारा गरबा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Created On :   13 Sept 2025 3:50 PM IST