Jabalpur News: देखी दक्षिण भारत की संस्कृति, पकवानाें का उठाया लुत्फ

देखी दक्षिण भारत की संस्कृति, पकवानाें का उठाया लुत्फ
  • किड्स कैसेल स्कूल में मनाया गया ग्रेंड पेरेन्ट्स डे : स्टूडेंट्स ने अपने दादा-दादी और नाना-नानी के साथ बिताया क्वॉलिटी टाइम
  • ग्रेंड पेरेन्ट्स ने अपने हाथों से साउथ में रखी जाने वाली पोटली तैयार की।

Jabalpur News: पूरे स्कूल में दक्षिण भारत का नजारा था, पकवानों की खुशबू के साथ पहनावा भी शानदार रहा। परंपराओं के साथ संस्कृति की झलक देखने को मिली। यह अवसर रहा विशंभर भवन में स्थित किड्स कैसेल स्कूल के ग्रेंड पेरेन्ट्स-डे सेलिब्रेशन का। जहां दादा-दादी, नाना-नानी ने मिलकर डिफरेंट एक्टिविटी में भाग लिया और अपने पोते-पोतियों के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताया। डांस, मस्ती और संगीत के साथ मन प्रसन्न हुआ और कदम थिरक उठे।

ग्रेंड पेरेंट्स से मिली सीख

ग्रेंड पेरेन्ट्स बच्चों के ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए कितने जरूरी है। यह देखने को मिला, जहां दादा-दादी और नाना-नानी ने कई अच्छी बातों की सीख दी। इस दौरान बच्चों के साथ मिलकर उन्होंने गेम्स भी खेेले।


पोशाक से लेकर पकवानों में झलक

सेलिब्रेशन में साउथ का नजारा था। दक्षिण भारत का मीनाक्षी टेंपल बनाया गया, जिसके सामने साउथ का कथक कली डांस प्रदर्शित किया गया। सभी ने दक्षिण भारत की पारंपरिक पोशाक पहनकर साउथ इंडियन गानों में बच्चों ने डांस किया।

टैटू कॉर्नर सजा, हाथों से बनाई पोटली

प्रोग्राम के दौरान अलग-अलग तरह के टैटू डेकोरेट किए गए। इसी के साथ ग्रेंड पेरेन्ट्स ने अपने हाथों से साउथ में रखी जाने वाली पोटली तैयार की। उस पोटली को सभी अपने साथ लेकर गए। इस अवसर पर मुख्य रूप से डिस्ट्रिक्ट जज राजेश यादव मंचासीन रहे।

कार्यक्रम में दैनिक भास्कर के प्रबंध संचालक कैलाश अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, उद्याेगपति सुनील जैन, निधि जैन, स्कूल डायरेक्टर श्रीमती परिधि अग्रवाल, प्रिंसिपल सुप्रिया छाबड़ा, वाइस प्रिंसिपल श्वेता खरे की उपस्थिति रही।

Created On :   13 Sept 2025 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story