राजनीति: बिहार में एनडीए की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता नित्यानंद राय

औरंगाबाद, 13 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार में एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने का दावा किया। गांधी मैदान में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान उन्होंने कांग्रेस और राजद पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने हमेशा जनता को ठगने का प्रयास किया है, लेकिन अब बिहार की जनता सतर्क हो चुकी है।
नित्यानंद राय ने कहा, "जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब दूसरे देशों में भारत के सभी समुदायों के लोगों का अपमान होता था। मारपीट की जाती थी। हमने सीएए कानून लाकर भारतीयों की इज्जत बहाल की, अब कोई भारतीय को गाली नहीं दे सकता।"
उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, "एनडीए का मुसलमान भाइयों से कोई विरोध नहीं है, लेकिन एनडीए जवाहरलाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना जैसे लोगों का विरोध करता है और आगे भी करता रहेगा, जिन्होंने लोभ में देश का बंटवारा कर दिया।"
मंत्री ने अपनी किसान पृष्ठभूमि का जिक्र करते हुए कहा, "मैं किसान का बेटा हूं। खेत के आले (खेत के किनारे) पर खड़े होकर खुशबू से पैदावार का पता लगा लेता हूं। इसलिए आज खुली घोषणा करता हूं कि बिहार में हमारी सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता।"
उन्होंने एनडीए की उपलब्धियों का ब्योरा देते हुए कहा कि बिहार का विकास आंधी की रफ्तार से हो रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और नल-जल जैसी योजनाओं से राज्य खुशहाल बिहार की ओर अग्रसर है। केंद्र सरकार ने बिहार को 14 लाख करोड़ रुपए दिए हैं, जिससे विकास को गति मिली है।
नित्यानंद राय ने कहा, "बाबा साहब अंबेडकर का वोट चुराने वाली कांग्रेस अब पीएम मोदी और उनकी मां का अपमान कर रही है। बिहार की जनता इसका बदला लेगी।" कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, सांसद देवेश चंद्र ठाकुर समेत कई नेता मौजूद थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Sept 2025 7:45 PM IST