राजनीति: भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का मकसद व्यापार और मुनाफा इमरान मसूद

नई दिल्ली, 13 सितंबर (आईएएनएस)। भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप क्रिकेट मैच और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
इमरान मसूद ने क्रिकेट मैच को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह केवल खेल नहीं, बल्कि व्यापार और मुनाफे का खेल बन गया है।
इमरान मसूद ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर तंज कसते हुए कहा, “व्यापार तो हर जगह चलता रहेगा। इस सरकार का मकसद यही है कि उसके दोस्तों को व्यापार मिलता रहे। भारत-पाकिस्तान की टीमें नहीं, बल्कि ऐसा लगता है जैसे दोनों देशों की सेनाएं लड़ रही हों। इस रोमांच से मोटी रकम कमाई जा रही है, क्योंकि प्रसारण से भारी मुनाफा होता है।”
उन्होंने आगे कहा, “हमारी बहनों का सिंदूर अभी धुला नहीं है, उनके आंसू सूखे भी नहीं हैं और आप मैच खेल रहे हैं। जहां सांस्कृतिक रिश्ते खत्म किए गए, वहां टीवी सीरियल बंद किए गए, लेकिन क्रिकेट का व्यापार चल रहा है।”
दूसरी ओर, केंद्रीय कपड़ा मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह के उस बयान पर इमरान मसूद ने कड़ा प्रहार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुसलमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का लाभ तो लेते हैं, लेकिन उन्हें वोट नहीं देते।
इमरान मसूद ने गिरिराज सिंह के इस बयान को अज्ञानता से भरा बताते हुए कहा, “अज्ञानता ऐसी चीज है कि जिसे ज्ञान नहीं, वह कुछ भी बोलता रहता है। गिरिराज सिंह को अज्ञानता में महारत हासिल है। सरकार देश की होती है, किसी व्यक्ति की नहीं। देश के हर नागरिक को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का अधिकार है। यह गिरिराज सिंह के घर का पैसा नहीं है। सरकार का काम सभी नागरिकों के लिए समान अवसर प्रदान करना है, न कि धर्म या समुदाय के आधार पर भेदभाव करना।”
इमरान मसूद ने गिरिराज के फतवे संबंधी बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा, “फतवा केवल धार्मिक मामलों पर जारी होता है। जब धार्मिक गतिविधियों में गड़बड़ी होती है, तभी मुफ्ती फतवा जारी करते हैं। गिरिराज सिंह को फतवों की कोई जानकारी नहीं। जिस धर्म में मांसाहार वर्जित है, वहां अगर कोई सनातनी मांस बांट रहा है, तो ऐसे अज्ञानी व्यक्ति की बात का क्या जवाब दिया जाए? उन्हें सनातन धर्म का ज्ञान ही नहीं। वह खुशी-खुशी मांस का ब्रांड एम्बेसडर बना हुआ है।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Sept 2025 8:13 PM IST