राष्ट्रीय: संदिग्ध आतंकी आफताब के घर पहुंची पुलिस, मां-बाप ने बेटे पर लगे आरोपों से किया इनकार

कल्याण, 13 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने संदिग्ध आतंकवादी आफताब नसीर कुरैशी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। ऐसे में अब पुलिस उसके परिवार वालों और दोस्तों से पूछताछ करने के लिए महाराष्ट्र के अंबरनाथ के नेवाली पहुंच चुकी है।
आफताब अपने दोस्त सूफियान, जो मुंब्रा में रहता है, के साथ उत्तर प्रदेश जा रहा था तभी दिल्ली पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। आफताब से पूछताछ जारी है, लेकिन उसके बाद क्या हुआ? इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
वहीं दिल्ली पुलिस ने आफताब के घर की भी तलाशी ली। पुलिस के हाथों अहम सबूत मिलने की आशा जताई जा रही थी, लेकिन घर से कुछ नहीं मिला। मोबाइल नंबर भी खंगाले जा रहे हैं। आफताब किससे मिलता था, किसके संपर्क में था, और महाराष्ट्र के बाहर किससे मिलने जाता था, सभी एंगल से दिल्ली पुलिस काम कर रही है।
आफताब के पिता ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि वह रविवार की रात घर से अपने दोस्त सूफियान के साथ गया था। जब उन्होंने रोकने की कोशिश की तो बेटा नहीं माना। पिता ने बताया कि उन्होंने उसे समझाने की कोशिश की कि मां-बाप से बढ़कर कोई दोस्त नहीं होता, लेकिन उसने उनकी एक न सुनी और घर से चला गया।
पिता के अनुसार, जाते समय बेटा करीब आठ हजार रुपये भी ले गया था। बुधवार को उन्हें एक कॉल आया, जिसमें खुद को वकील बताने वाले व्यक्ति ने बताया कि उनका बेटा और सूफियान पुलिस की गिरफ्त में हैं। कॉल करने वाले ने ऑनलाइन भुगतान की बात कही, लेकिन पिता ने इसे साइबर फ्रॉड मानकर कोई रकम नहीं भेजी।
उन्होंने कहा कि उसी शाम पुलिस उनके घर पहुंची और तलाशी ली, लेकिन वहां से कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। आरोप है कि बेटा हथियार सप्लाई करता था, जिस पर पिता ने कहा कि उनका परिवार गरीब है और ऐसी किसी गतिविधि से उनका कोई लेना-देना नहीं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Sept 2025 8:15 PM IST