राजनीति: लालटेन युग में अपराधी विधानसभा-संसद पहुंचते थे, एनडीए राज में सीधे जेल नितिन नवीन

पटना, 13 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के उस सोशल मीडिया पोस्ट पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों की एनडीए सरकार अपराधियों के साथ है। इस पर पलटवार करते हुए नितिन नवीन ने कहा कि लालटेन युग में अपराधी विधानसभा-संसद पहुंचते थे, जबकि एनडीए राज में सीधे जेल पहुंचते हैं।
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि जो लोग अपराध और ‘जंगलराज’ की मिट्टी में खेल-कूद कर बड़े हुए हैं, जिनके माता-पिता के राज में मुख्यमंत्री आवास से अपहरण का उद्योग चलता था, वही आज कानून-व्यवस्था पर ज्ञान देने निकले हैं।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और बिहार की जनता सब जानती है। लालटेन युग में अपराधी विधानसभा-संसद पहुंचते थे और आज एनडीए राज में सीधे जेल पहुंच रहे हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे को लेकर विपक्षी नेताओं के बयानों पर मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि राजद की सरकार में तो जानवरों का चारा भी डकार लिया जाता था। इसीलिए, विपक्षी नेताओं को बयान देने से पहले सोचना चाहिए।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने विपक्षी नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जिन्होंने लगातार लोगों को गुमराह किया, बिहार का शोषण किया, भ्रष्टाचार में लिप्त रहे और गरीबों के कल्याण की अनदेखी की, वे राज्य के लिए नहीं बोल सकते।
जेपी नड्डा ने देश को आयुष्मान भारत योजना दिया, जिससे हर गरीब का इलाज होता है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन से सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह है। बिहार के कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा और मार्गदर्शन मिला है। यह हमें 2025 के मिशन को सफल बनाने में मदद करेगा।
भाजपा विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि वे जब भी बिहार आते हैं, कार्यकर्ताओं में नई शक्ति का संचार करते हैं। अलग-अलग कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति हमारे लिए प्रेरणा का काम करती है। आने वाले समय में हमारे सामने चुनाव है, उनके मार्गदर्शन में बेहतर से भी बेहतर प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यकर्ताओं में उत्साह बहुत ज्यादा है।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो विश्वास खो चुके हैं, वे क्या बात करेंगे? पीएम मोदी के खिलाफ जिस तरह से आपत्तिजनक टिप्पणी की है, उसे लेकर बिहार की जनता में गुस्सा है। जनता एनडीए पर विश्वास और भरोसा दिखाती रही है, आगामी विधानसभा चुनाव में भी ऐसा ही होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Sept 2025 9:28 PM IST