अपराध: फरीदाबाद में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बच्चे को रौंदा, आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर

फरीदाबाद में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बच्चे को रौंदा, आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर
फरीदाबाद मे सदर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में शुक्रवार शाम सड़क हादसे में 12 वर्षीय तरुण की मौत हो गई। इस मामले में आरोपी स्कॉर्पियो चालक अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

फरीदाबाद, 14 सितंबर (आईएएनएस)। फरीदाबाद मे सदर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में शुक्रवार शाम सड़क हादसे में 12 वर्षीय तरुण की मौत हो गई। इस मामले में आरोपी स्कॉर्पियो चालक अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

परिजनों का कहना है कि जिस गाड़ी से यह हादसा हुआ, वह तीन-चार दिन से तेज रफ्तार में इसी रास्ते से गुजर रही थी। गाड़ी में सवार लोग नशा करने आते थे। कई बार गांव वालों ने स्कॉर्पियो सवार को रोका था, लेकिन उन्होंने अनदेखा कर दिया। उन्होंने पुलिस से भी शिकायत की थी, लेकिन अब तक पुलिस ने इस मामले में कुछ नहीं किया।

वहीं आईएमटी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी स्कॉर्पियो लेकर भागते हुए साफ दिख रहे हैं और बाइक सवार उनका पीछा कर रहा है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

तरुण के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे कक्षा छह में पढ़ने वाला तरुण घर से ट्यूशन के लिए निकला था। उसी दौरान एक काले रंग की स्कॉर्पियो ने उसे कुचल दिया। हादसे में तरुण की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के वक्त स्कॉर्पियो में तीन से चार युवक सवार थे। ड्राइवर बेहद लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। इस दौरान एक युवक ने बाइक से उनका पीछा भी किया और उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी नहीं रुके और गाड़ी स्पीड में भगा ले गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

तरुण के पिता राकेश शर्मा एक निजी कंपनी में गार्ड की नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि तरुण उनका सबसे छोटा बेटा था।

परिजन विक्की ने बताया पुलिस ने हमें बस यही बताया था कि गाड़ी का पता चल गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन अब पुलिस भी कुछ नहीं बता रही है। हमें बस इंसाफ चाहिए।

पुलिस जांच में पता चला है कि स्कॉर्पियो मेरठ के एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है, लेकिन उसे चला रहा युवक नीमका गांव का रहने वाला है। पुलिस ने स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में ले लिया है और संदिग्धों की पहचान कर ली गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Sept 2025 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story