राजनीति: भारत-पाकिस्तान के बीच मैच न होता तो ज्यादा बेहतर था रोहित पवार

नासिक 14 सितंबर(आईएएनएस)। दुबई में रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप में आयोजित होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने कड़ा ऐतराज जताया है। एनसीपी (एसपी) नेता रोहित पवार ने कहा कि ज्यादा अच्छा होता कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं खेला जाता।
नासिक में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद को संरक्षण दिया जा रहा है। बेहतर होता अगर भारत बनाम पाकिस्तान मैच न होता। इसके अलावा, पाकिस्तान की सैन्य मशीनरी- बंदूकें, विमान और जहाज चीन से आ रहे हैं। अगर चीन पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है, तो भारत चीन के साथ क्यों बातचीत कर रहा है? इससे कई सवाल उठते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि खेलों में राजनीति नहीं आनी चाहिए, लेकिन पाकिस्तान और उसके आतंकवादियों ने भारत पर हमला किया, जिसमें आम नागरिक मारे गए। उसके बाद पाकिस्तानी जनरल अमेरिका गए और भारत के बारे में बहुत ही निम्न स्तर की बातें कीं। ऐसे में, मुझे लगता है कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच नहीं होता तो बेहतर होता। उन्होंने भारत की विदेश नीति को कमजोर बताते हुए कहा कि दुनिया की तुलना में हमारी नीति कमजोर नजर आती है।
पीएम मोदी के मणिपुर दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि दो साल पहले जाते तो उनकी सराहना होती। पीएम मोदी अब गए हैं जो सभी के लिए हैरान करने वाली बात है। जब देश जलता है, राज्य जलता है, तो देश के प्रमुख को वहां जाना चाहिए। अगर वे पहले गए होते तो ज्यादा अच्छा होता। देर से ही सही, पीएम वहां गए हैं, जिसका हम स्वागत करते हैं।
एशिया कप में रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर एनसीपी-(एसपी) नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि जो कुछ महीने पहले तक भारत-पाकिस्तान पर राजनीति कर रहे थे, वे अब भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को देखेंगे।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवादियों की मदद की है। पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है। भारत का हर नागरिक जानता है कि पाकिस्तान हमारा दुश्मन है। पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है और सभी इस बात पर सहमत हैं कि वह हमारा दुश्मन है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Sept 2025 5:35 PM IST