रक्षा: साउथ चाइना सी में बढ़ा तनाव टकराए चीन और फिलीपींस के जहाज, एक शख्स जख्मी

साउथ चाइना सी में बढ़ा तनाव टकराए चीन और फिलीपींस के जहाज, एक शख्स जख्मी
चीन के तटरक्षक बल (सीसीजी) ने फिलीपींस के जहाज पर दक्षिण चीन सागर में वॉटर कैनन फायर करने का दावा किया है। मंगलवार को स्कारबोरो शोल के पास फिलीपींस के जहाज पर जानबूझकर उसके एक जहाज को टक्कर मारने का आरोप लगाया। वहीं फिलीपींस ने कहा कि उनका जहाज मछुआरों को रसद पहुंचा रहा था।

नई दिल्ली, 16 सितंबर (आईएएनएस)। चीन के तटरक्षक बल (सीसीजी) ने फिलीपींस के जहाज पर दक्षिण चीन सागर में वॉटर कैनन फायर करने का दावा किया है। मंगलवार को स्कारबोरो शोल के पास फिलीपींस के जहाज पर जानबूझकर उसके एक जहाज को टक्कर मारने का आरोप लगाया। वहीं फिलीपींस ने कहा कि उनका जहाज मछुआरों को रसद पहुंचा रहा था।

स्कारबोरो शोल दक्षिण चीन सागर में एक विवादित क्षेत्र है जिस पर दोनों देश अपना दावा करते हैं।

सीसीजी के मुताबिक जहाज संख्या 3014 ने चीन की बार-बार दी गई चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए जानबूझकर एक चीनी तटरक्षक जहाज को टक्कर मारी, जिसे चीन ने 'गैर-पेशेवर और खतरनाक' कृत्य बताया।

वहीं, फिलीपीनी कोस्ट गार्ड (पीसीजी) के अनुसार मछुआरों को रसद पहुंचा रहे एक फिलीपीनी जहाज को मंगलवार, 16 सितंबर को स्कारबोरो शोल के निकट चीन के तट रक्षक जहाजों ने पानी की बौछार मार कर उड़ा दिया। इससे एक फिलीपीनी चालक दल का सदस्य घायल हो गया और जहाज क्षतिग्रस्त हो गया।

मत्स्य पालन और जलीय संसाधन ब्यूरो (बीएफएआर) के मुताबिक मछुआरों के लिए सरकार के प्रत्यक्ष खरीद कार्यक्रम के तहत आपूर्ति के लिए जा रहा था। पीसीजी ने बताया कि सुबह लगभग 9:14 बजे दो सीसीजी जहाज उसके पास पहुंचे थे।

पीसीजी के प्रवक्ता जे टैरिएला ने मंगलवार शाम एक बयान में कहा कि एक जहाज, सीसीजी 5201, ने 'अपनी पानी की बौछारें बीआरपी दातु गुंबे पियांग के स्टारबोर्ड की ओर' कीं, जो शोल से लगभग 14 समुद्री मील पूर्व में थी। धमाकों से शीशे टूट गए, कैप्टन के केबिन को हानि पहुंची, शॉर्ट सर्किट हो गया जिससे पांच बाहरी एयर-कंडीशनिंग यूनिट और कई बिजली के आउटलेट बंद हो गए।

इससे पहले सीसीजी ने कहा कि उसने चीन के हुआंगयान दाओ के क्षेत्रीय जलक्षेत्र में अवैध गतिविधियों में लिप्त कई फिलीपीनी जहाजों पर कानूनी कार्रवाई की।

सीसीजी प्रवक्ता गान यू के अनुसार, फिलीपींस ने 10 से ज्यादा सरकारी जहाजों को अलग-अलग दिशाओं से क्षेत्रीय जलक्षेत्र में घुसपैठ करने के लिए संगठित किया। इसके जवाब में, सीसीजी ने पहले उन्हें मौखिक चेतावनी दी, इसके बाद वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया।

उन्होंने कहा कि फिलीपींस की ओर से जानबूझकर किया गया उल्लंघन और उकसावे का कृत्य 'घृणित प्रकृति' का था। बता दें, कि ये घटना चीन की ओर से स्कारबोरो शोल के एक हिस्से को राष्ट्रीय प्रकृति रिजर्व घोषित करने के छह दिन बाद हुई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Sept 2025 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story