राजनीति: बिहार में विकास ने पकड़ी रफ्तार, जनता नहीं भूली जंगलराज रोहन गुप्ता

बिहार में विकास ने पकड़ी रफ्तार, जनता नहीं भूली जंगलराज  रोहन गुप्ता
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रोहन गुप्ता ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

अहमदाबाद, 16 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रोहन गुप्ता ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी जितना बिहार में घूमेंगे, उतना ही लोगों को जंगलराज की याद आएगी। बिहार की जनता जंगलराज के दौर को भूल नहीं सकती। बिहार की जनता ने बड़ी मुश्किल से उस दौर से निकलकर विकास का रास्ता चुना है। एनडीए के नेतृत्व में बिहार विकास की राह पर है और जनता ने इसे और आगे ले जाने का निश्चय किया है।

रोहन गुप्ता ने विपक्ष पर मुद्दों को भटकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके प्रयास जनता के सामने बेनकाब हो चुके हैं।

सीमांचल में घुसपैठ के मुद्दे पर रोहन गुप्ता ने गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सीमांचल में आधार कार्ड का अनुपात 108-110 प्रतिशत तक पहुंच गया है, यानी वहां की आबादी से ज्यादा आधार कार्ड मौजूद हैं।

उन्होंने इसे खतरे की घंटी करार देते हुए कहा, "यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बार-बार घुसपैठ को गंभीर समस्या बताया है। हमें इस दिशा में सख्त कदम उठाकर व्यवस्था को साफ करना होगा।"

वक्फ बोर्ड संशोधन कानून को लेकर भी रोहन गुप्ता ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने विपक्ष के दुष्प्रचार को खारिज कर दिया है, जिसमें वक्फ कानून को मुस्लिमों की जमीन हड़पने या धार्मिक अधिकारों पर हमला करने वाला बताया गया था।

उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि अवैध गतिविधियों को रोकना जरूरी है। अदालत ने सारे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह कानून वैध है, इसे रोका नहीं जा सकता और इसे संविधान और बुनियादी दिशानिर्देशों के अनुसार लागू किया जाना चाहिए। विपक्ष अपनी हर हार को नैतिक जीत के रूप में पेश करता है, लेकिन कोर्ट के फैसले ने उनके मुंह पर तमाचा मारा है।"

गुप्ता ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) पर बात रखते हुए कहा कि यह पूरे देश की मांग है। माइग्रेंट आबादी के कारण कई जगहों पर डबल वोटर की समस्या देखी गई है, जिसका फायदा उठाकर विपक्ष ने वोट चोरी की राजनीति की है। आखिर विपक्ष डबल वोटरों को हटाने के खिलाफ क्यों है? बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में इस समस्या से निपटने के लिए एसआईआर जरूरी है।

उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि वे एनडीए के विकास कार्यों पर भरोसा रखें और विपक्ष के भ्रामक प्रचार से बचें। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार को विकास के नए आयाम दे रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Sept 2025 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story