क्रिकेट: जेमिमा रोड्रिग्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के शेष मुकाबलों से बाहर

नई चंडीगढ़, 17 सितंबर (आईएएनएस)। भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। जेमिमा रोड्रिग्स वायरल बुखार के कारण सीरीज के शेष मुकाबलों से बाहर हो गई हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा, "मेडिकल टीम जेमिमा की रिकवरी पर नजर रख रही है। उनकी गैरमौजूदगी में तेजल हसबनिस को मौजूदा सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।"
जेमिमा रोड्रिग्स भले ही वनडे सीरीज से बाहर हैं, लेकिन उनके महिला वनडे विश्व कप तक फिट होने की उम्मीद है, जिसकी शुरुआत 30 सितंबर से होगी। महिला विश्व कप 2025 के मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत और श्रीलंका में खेले जाएंगे।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज का पहला मैच खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 281 रन बनाए। टीम के लिए प्रतिका रावल ने सर्वाधिक 64 रन जुटाए, जबकि स्मृति मंधाना ने 58 रन की पारी खेली। इनके अलावा हरलीन देओल ने 54 रन टीम के खाते में जोड़े। विपक्षी खेमे से मेगन शट ने 7 ओवरों में 45 रन देकर सर्वाधिक 2 शिकार किए।
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 44.1 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। फोएबे लिचफील्ड ने 88 रन बनाए, जबकि बेथ मूनी ने 77 रन की नाबाद पारी खेली। इनके अलावा एनाबेल सदरलैंड ने टीम के खाते में 54 रन जोड़े।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के शेष मुकाबले 17 और 20 सितंबर को खेले जाने हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, रेणुका ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव, श्री चरणी, स्नेह राणा, उमा छेत्री (विकेटकीपर) और तेजल हसबनिस।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी : प्रेमा रावत और प्रिया मिश्रा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Sept 2025 1:49 PM IST