राजनीति: बिहार अधिकार यात्रा को मिल रहा व्यापक जनसमर्थन तेजस्वी यादव
पटना, 17 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव अपनी बिहार अधिकार यात्रा के तहत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जा रहे हैं। इस बीच, इस यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि इस यात्रा को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है।
बिहार अधिकार यात्रा के दूसरे दिन निकलने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज मेरी यात्रा का दूसरा दिन है। लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। आज यात्रा के दूसरे दिन बख्तियारपुर होते हुए बाढ़, मोकामा, तेघड़ा, बेगूसराय में कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि जिस भी इलाके में जा रहे हैं, किसी भी समय पहुंच रहे हैं, लोग इस यात्रा को समर्थन देने के लिए सड़क पर पहुंच रहे हैं।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि लोग एनडीए सरकार से नाखुश हैं। इस सरकार में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि लोग परेशान हैं। अपराध इतना बढ़ गया है कि लोग अपने घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। यह सरकार केवल भ्रष्टाचार और अपराध से जुड़े लोगों को संरक्षण दे रही है। इसलिए मौजूदा स्थिति में लोग परिवर्तन चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस साल होने वाले चुनाव में लोगों ने इस सरकार को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है। जनता महागठबंधन की सरकार बनाने का कार्य करेगी जो नया बिहार बनाएगी।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जब महागठबंधन की सरकार बनेगी तो बिहार में जिसके पास भी डिग्री होगी, वह खाली हाथ नहीं बैठेगा। बिहार में हम लोग उद्योग लगाने का काम करेंगे। प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति को बेहतर कर सकेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार कॉपी कर सकती है लेकिन विजन नहीं ला सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उन्होंने बधाई दी।
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई है, इतना ही कह सकते हैं। अमित शाह जी को तो आज बर्थडे पार्टी मनाना चाहिए।"
उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित बिहार दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि वह यहां आ रहे हैं, तो पहले यह बताएं कि अभी तक वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्यों नहीं बना पाए?
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Sept 2025 2:38 PM IST