Jabalpur News: शहर में भी नो एंट्री टाइम में बेखौफ दौड़ रहे हाइवा, ट्रक

शहर में भी नो एंट्री टाइम में बेखौफ दौड़ रहे हाइवा, ट्रक
  • किसी भी दिन हो सकती है इंदौर जैसी घटना
  • हर साल दर्जनों हादसे- रेत, गिट्टी, मुरुम लदे हाइवा, डंपर खौफ पैदा कर रहे लोगों में

Jabalpur News: इंदौर में नो एंट्री के वक्त ट्रक ने कोहराम मचाया और कई लोगों को गंभीर रूप से घायल किया और मौत के घाट उतार दिया। कुछ ऐसी घटना हाइवा, डंपर और ट्रकों की वजह से शहर में भी हो सकती है। इसकी वजह यह है कि शहर में नो एंट्री के वक्त धड़ल्ले से हेवी व्हीकल सघन मार्गों में प्रवेश कर रहे हैं। नो एंट्री खुलने का वक्त रात 11 बजे है लेकिन होता यह है कि शाम 7 और रात 8 बजे ही ट्रक, हाइवा जैसे बड़े वाहन शहर की सड़कों पर दौड़ते देखे जा सकते हैं।

सुबह बच्चों की वैन, बस और ऑटो जब स्कूल के लिए जाते रहते हैं तो उसी वक्त उन्हें मौत का खौफ पैदा करने वाले हेवी व्हीकल से बचना पड़ता है। सालों से यह समस्या ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन को पता है पर हेवी व्हीकल की नो एंट्री के वक्त शहर में एंट्री को रोका नहीं जा रहा। लोगों का कहना है प्रदेश में हुई हौलनाक घटना से सबक लेने का वक्त है, यदि अभी इनको नहीं रोका गया तो कई घरों के चिराग यह बेखौफ ट्रक उजाड़ देंगे।

{3 साल पहले लिंक रोड में बच्ची को ट्रक ने सुबह स्कूल जाते वक्त कुचला।

{दो साल पहले उखरी तिराहे में ट्रक ने पति-पत्नी को मौत के घाट उतारा।

{4 माह पहले ही अंधमूक चौराहे से मेडिकल की ओर आते वक्त युवक काे रौंदा।

ये है शहर में नो एण्ट्री का समय

शहर में नो एण्ट्री का समय रात्रि 11 से सुबह 6 बजे तक निर्धारित है। इस दौरान महाराजपुर बाईपास, खजरी बाईपास, खमरिया बाईपास और एकता मार्केट में सुबह 6 से 11 बजे तक नो एण्ट्री होती है। इसके अलावा कृषि उपज मंडी के कारण दीनदयाल चौक के आसपास दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक नो एण्ट्री खोली जाती है। शहर के मध्य हिस्से में नो एंट्री में किसी भी तरह से बड़े वाहनों का प्रवेश नहीं हो सकता है।

यहां ज्यादा हैवी व्हीकल निकल रहे

तिलवारा की ओर से प्रवेश करते ही मेडिकल एरिया, शाहीनाका, गढ़ा, गौतम की मढ़िया, लिंक रोड, उखरी तिराहा और वहां से विजय नगर की ओर। इसके बाद लिंक रोड से स्नेह नगर और मदन महल स्टेशन से ब्लूम चौक और मध्य हिस्से की ओर। बड़े व्हीकल को रात 11 बजे के बाद निकलना चाहिए पर होता यह है कि शाम होते ही ट्रक ऑनर नो एंट्री को खुला मानते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार हेवी व्हीकल को सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है।

Created On :   17 Sept 2025 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story