राजनीति: अमेठी में 'सेवा संकल्प और सुशासन' के रूप में मनाया जा रहा पीएम मोदी का जन्मदिन

अमेठी में सेवा संकल्प और सुशासन के रूप में मनाया जा रहा पीएम मोदी का जन्मदिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश के अमेठी में 'सेवा संकल्प और सुशासन' दिवस मनाया गया। जिले के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

अमेठी, 17 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश के अमेठी में 'सेवा संकल्प और सुशासन' दिवस मनाया गया। जिले के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे। उन्होंने जिला पंचायत रिसर्च सेंटर में सूचना विभाग द्वारा लगाई गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और कार्यों पर आधारित एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

इसके बाद वह जिला अस्पताल पहुंचे और वहां महिला सशक्तीकरण पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और रक्तदान शिविर का भी उद्घाटन किया। जिसमें 75 भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।

मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "हम लोग स्वच्छता अभियान, पौधरोपण, रक्तदान शिविर आदि कार्यक्रमों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मना रहे है। हम लोग प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने में लगे हुए है।"

सतीश चंद्र शर्मा ने कहा, "यह प्रदर्शनी माननीय प्रधानमंत्री के संघर्षमय जीवन, राष्ट्र सेवा के संकल्प और अदम्य कार्यशक्ति का प्रेरक दर्पण है। निस्संदेह, ऐसी प्रदर्शनी नई पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करेगी।"

उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जनता के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे जल्द से जल्द देश और प्रदेश का विकास हो सके। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास के पथ पर चल रहा है।

शर्मा ने कहा कि सुबह से ही भाजपा नेताओं ने जिले में कई स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाए। इसके लिए टीम का भी गठन किया गया है, जिनकी देखरेख में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आम लोगों के साथ मिलकर उनकी सहायता कर रहे हैं।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, डीएम संजय चौहान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित और अन्य वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Sept 2025 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story