राष्ट्रीय: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से जींद की महिलाएं बन रही हैं आत्मनिर्भर

जींद, 17 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ उठाकर हरियाणा के जींद में महिलाएं अपना रोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बन रही हैं। पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर इन महिलाओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी और उनकी दीर्घायु की कामना की।
लाभार्थी महिलाओं ने कहा कि हमारी कामना है कि पीएम मोदी ऐसे ही देश को प्रगति के पथ पर ले जाएं। इस योजना ने हमें सशक्त बनाया और आत्मनिर्भरता का नया रास्ता दिखाया है।
लाभार्थी मीना देवी ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि इस योजना ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत हमें अपने घर में ही रोजगार स्थापित करने का अवसर मिला। मैंने अपने गांव में ही दुकान शुरू की, जिससे अब हमें दूसरे शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ती। इस दुकान से मेरी आमदनी हो रही है।
उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में महिलाओं की कोई पूछ नहीं थी और न ही उनके लिए जनहितकारी योजनाएं थीं। भाजपा सरकार ने महिलाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। मुद्रा योजना ने गरीबों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया है। अब हमें जमींदारों से कर्ज लेने या ब्याज पर पैसा उधार लेने की जरूरत नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उन्होंने ढेरों शुभकामनाएं दी और कहा कि पीएम मोदी ने महिलाओं के बारे में गहराई से सोचा और हमें अपने पैरों पर खड़ा करने का काम किया।
लाभार्थी राजबाला ने बताया कि पहले हम घर के झाड़ू-पोछा जैसे छोटे-मोटे कामों तक सीमित थे, लेकिन भाजपा सरकार ने महिलाओं के लिए कई जनहितकारी योजनाएं लागू की। मुद्रा योजना के तहत मैंने अपने घर पर छोटी दुकान शुरू की, जिससे मेरे परिवार का भरण-पोषण हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने महिलाओं की स्थिति बदलने का ऐतिहासिक काम किया है। हम उनके दीर्घायु और निरंतर नेतृत्व की कामना करते हैं।
लाभार्थी पूनम देवी ने बताया कि मुद्रा योजना के तहत मैंने अपने गांव में किराना स्टोर शुरू किया। अब जीवन में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। घर का खर्च आसानी से निकल रहा है। भाजपा सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया और उन्हें सक्षम बनाने का काम किया है।
उन्होंने भाजपा सरकार का आभार जताते हुए कहा कि अगर ये जनहितकारी योजनाएं न होती, तो हमें भारी ब्याज दरों पर कर्ज लेना पड़ता, जिसका ब्याज चुकाना मुश्किल होता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उन्होंने शुभकामनाएं दी और कहा कि वे महिलाओं के हित के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं, वे ऐसे ही देश को अपने नेतृत्व में आगे बढ़ाते रहें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Sept 2025 8:23 PM IST