राजनीति: मीनाताई ठाकरे की प्रतिमा पर रंग फेंकने वालों पर हो सख्त कार्रवाई आनंद दुबे

मीनाताई ठाकरे की प्रतिमा पर रंग फेंकने वालों पर हो सख्त कार्रवाई  आनंद दुबे
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मां मीनाताई ठाकरे की प्रतिमा पर रंग फेंकने की घटना पर शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे लाखों लोगों की आस्था का अपमान बताया और दोषी को तुरंत पकड़कर कड़ी सजा देने की मांग की।

मुंबई,18 सितंबर(आईएएनएस)। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मां मीनाताई ठाकरे की प्रतिमा पर रंग फेंकने की घटना पर शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे लाखों लोगों की आस्था का अपमान बताया और दोषी को तुरंत पकड़कर कड़ी सजा देने की मांग की।

आईएएनएस से बातचीत में आनंद दुबे ने कहा कि सीसीटीवी के जमाने में सरकार को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि किसी की भी मां का अपमान अस्वीकार्य है। आरोपी को पकड़कर कड़ी सजा दी जानी चाहिए, ताकि इस तरह की घटना भविष्य में दोबारा न हो।

दुनियाभर से पीएम मोदी को 75वें जन्मदिन पर मिली शुभकामनाओं पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का पद राष्ट्रपति के बाद देश का सर्वोच्च और गरिमामय पद है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पक्ष-विपक्ष, अमीर-गरीब, उद्योगपति और आम नागरिकों द्वारा शुभकामनाएं देना स्वाभाविक है।

हालांकि, उन्होंने सवाल उठाया कि क्या प्रधानमंत्री 'अच्छे दिन' लाए, महंगाई और बेरोजगारी कम की, किसानों को सुविधाएं प्रदान कीं और करदाताओं को राहत दी। आनंद दुबे ने कहा कि भले ही निवेश आ रहा हो, लेकिन आम जनता के जीवन में सुधार दिखाई देना चाहिए।

वक्फ कानून को लेकर हाल ही में आए सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम फैसले पर शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता ने कहा कि यह मामला अभी कोर्ट में लंबित है। इसीलिए, इस पर अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा। सभी पक्षों को धैर्यपूर्वक फैसले का इंतजार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जेपीसी में पक्ष और विपक्ष ने सरकार के समक्ष अपने विचार रखे थे। कोर्ट जो फैसला लेगी, वही सभी के लिए मान्य होगा। उन्हें विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट मुस्लिम समाज के हितों की रक्षा करेगी।

पीएम मोदी के खिलाफ बिहार कांग्रेस की ओर से जारी एआई वीडियो पर पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता ने कहा कि अपमान किसी का भी नहीं होना चाहिए। उद्धव ठाकरे की मां का भी अपमान नहीं होना चाहिए। किसी भी शख्स के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां शोभा नहीं देतीं।

दुबे ने कांग्रेस द्वारा एक विवादास्पद वीडियो जारी करने की निंदा की। उन्होंने कहा कि पहले तो इस वीडियो को जारी नहीं करना चाहिए था। पटना हाईकोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया है, तो यकीन है कि कांग्रेस भविष्य में इस तरह की गलती नहीं करेगी।

उन्होंने भाजपा नेताओं का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें भी किसी पर बयान देने से पहले सोचना चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Sept 2025 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story