राजनीति: राहुल गांधी वोटर लिस्ट के बहाने घुसपैठियों की पैरवी कर रहे हैं जगदंबिका पाल

राहुल गांधी वोटर लिस्ट के बहाने घुसपैठियों की पैरवी कर रहे हैं जगदंबिका पाल
भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी वोटर लिस्ट के बहाने देश में घुसपैठियों की लड़ाई लड़ रहे हैं।

सिद्धार्थनगर, 18 सितंबर (आईएएनएस)। भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी वोटर लिस्ट के बहाने देश में घुसपैठियों की लड़ाई लड़ रहे हैं।

जगदंबिका पाल ने कहा कि चुनाव आयोग बिहार में विदेशी नागरिकों को चिन्हित कर वोटर लिस्ट से नाम काटने की प्रक्रिया में जुटा है, जिससे राहुल गांधी समेत विपक्षी दलों में बेचैनी बढ़ गई है।

भाजपा सांसद का यह बयान उस वक्त आया है जब गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए।

आईएएनएस से बातचीत में भाजपा सांसद ने कहा कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाना विपक्ष की बेचैनी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि वह न तो सत्ता पक्ष के लिए है और न ही विपक्ष के लिए वह पूरी तरह निष्पक्ष है। अगर चुनाव आयोग निष्पक्ष न होता, तो राहुल गांधी आज सांसद न होते। वे चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाकर देश को गुमराह कर रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के 47 सांसद हैं, क्या यह निष्पक्ष चुनाव नहीं दर्शाता? पाल ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी वोटर लिस्ट के बहाने घुसपैठियों की लड़ाई लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बिहार में डोर-टू-डोर एसआईआर के जरिए विदेशी नागरिकों को चिन्हित कर वोटर लिस्ट से हटाने का काम करेगा। 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक वोटर बन सकता है, लेकिन मृत व्यक्ति वोटर नहीं हो सकता। राहुल गांधी वोटरों को गुमराह करने का भ्रम फैला रहे हैं।

राहुल गांधी के 'हाइड्रोजन बम' वाले बयान पर भाजपा सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी कहते थे कि उनके पास हाइड्रोजन बम है, लेकिन जब चुनाव आयोग ने उनसे लिखित हलफनामा मांगा, तो वे आज तक कोई सबूत नहीं दे पाए। संवैधानिक संस्था पर सवाल उठाना ठीक नहीं। राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि पहले विपक्ष हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ता था, अब वोटर लिस्ट को निशाना बना रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Sept 2025 9:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story