बॉलीवुड: ईशा कोप्पिकर का वीरांगना अवतार, सोशल मीडिया पर दिखाई 'तलवारबाज रानी' की झलक

मुंबई, 19 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने शुक्रवार को अपना 49वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर अभिनेत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर प्रशंसकों को चौंका दिया।
ईशा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह वीरांगना के रूप में नजर आ रही हैं। ईशा ने लाल रंग की साड़ी पहन रखी है, जिस पर गोल्डन कलर का वर्क हुआ है। उन्होंने गले में नेकलेस और कानों में बड़े-बड़े झुमके के साथ ही बालों को पीछे खुले रखे हैं। उनके एक हाथ में तलवार है, तो दूसरे में ढाल है, जो बिल्कुल एक वीरांगना का लुक लग रहा है।
वहीं, वीडियो के बैकग्राउंड में अभिनेत्री की वॉयस ऐड की गई है, जिसमें अभिनेत्री कहती हैं, "वो कहते थे, चूड़ियां ही हमारे हाथों में अच्छी लगती हैं, पर हमने तलवार भी उठाई और मैदान लाल कर दिए। हम शक्ति हैं। हमारी दहाड़ जंग का आगाज है।"
ईशा ने कैप्शन दिया, "तेवर में शक्ति, नजर में शान, उसी पल लिखा गया रानी का नाम।"
यह लुक न सिर्फ उनकी खूबसूरती को निखार रहा है, बल्कि एक नई फिल्म की संभावना को भी जन्म दे रहा है। फैंस कयास लगा रहे हैं कि ईशा कोप्पिकर एक बार फिर स्क्रीन पर वापसी कर सकती हैं, और वो भी एक दमदार महिला किरदार के रूप में, जो शायद किसी ऐतिहासिक भूमिका में हो।
हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
ईशा कोप्पिकर ने 1995 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया और मिस टैलेंट क्राउन जीता। उन्होंने साल 1997 में तेलुगु फिल्म से अभिनय करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया, जिनमें 'कढ़ाल कविधाई', 'एन स्वासा काटरे' और 'नेन्जीनीले' शामिल हैं।
साल 2000 में उन्होंने फिल्म 'फिजा' में एक छोटे से रोल से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह फिल्म 'राहुल' में नजर आईं। साल 2001 में वह फिल्म 'प्यार इश्क और मोहब्बत' में दिखी थीं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Sept 2025 12:42 PM IST