‌Beed News: माजलगांव में सड़क किनारे बायो मेडिकल वेस्ट फेंकने से फैल रहा प्रदूषण

माजलगांव में सड़क किनारे बायो मेडिकल वेस्ट फेंकने से फैल रहा प्रदूषण
  • माजलगांव में स्वास्थ्य की उड़ रही धज्जियां

‌Beed News माजलगांव शहरी क्षेत्र में निजी अस्पताल से निकलने वाले बायो मेडिकल कचरा शहरवासियों का सेहत बिगाड़ रहा है। निजी अस्पतालों में बायो वेस्ट मैनेजमेंट (संक्रमित कचरा प्रबंधन) को लेकर गंभीरता नहीं बरती जा रही है। कचरे को बायपास रोड किनारे फेंका जा रहा है।जबकी नाले में डाला जा रहा है। ऐसे में नाला प्रदूषित हो रहा है। इसके अलावा नाले व सड़क पर जगह-जगह मेडिकल कचरे बिखरे पड़े हैं। दरअसल, शहर में 50 से अधिक निजी क्लीनिक व अस्पताल के साथ लैब संचालित हो रहे हैं।

नियमों का उल्लघंन : बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट अधिनियम 2016 में मेडिकल वेस्ट के निस्तारण का प्रावधान है। इसके तहत अस्पताल व नर्सिंग होम से बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए प्रोसेसिंग प्लांट को कचरा देना है। किंतु निजी अस्पताल व लैब राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश का उल्लंघन कर कचरा जहां-तहां फेंक रहे हैं। खुले स्थानों पर मेडिकल कचरा फेंकने से लोगों के जीवन से खिलवाड़ हो रहा है।

तुरंत कार्रवाई करे : हम बाय पास रोड से श्री भोलेनाथ मंदिर की ओर जाते वक्त सड़क किनारे फेंके बायो मेडिकल वेस्ट से बहुत ही गंदी बदबू आती है।फेंके ने वाले पर प्रशासन के ओर से तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए -अमोल शिंदे (नागरिक)

अस्पताल को नोटिस भेजेंगे : बायपास रोड किनारे फेंका हुका बायो मेडिकल वेस्ट कचरा उठाकर साफ किया जाएगा।इस मामले में परिसर के सभी निजी अस्पताल को नोटिस भेजेंगे । --संतोष घाडगे ( स्वच्छता अधिकारी नगर निगम माजलगांव


Created On :   19 Sept 2025 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story