Beed News: एक घंटे की जोरदार बारिश से फसलें बर्बाद, किसानों ने मुआवजा देने की रखी मांग

एक घंटे की जोरदार बारिश से फसलें बर्बाद, किसानों ने मुआवजा देने की रखी मांग
  • किसानों ने पंचनामा और मुआवजा देने की रखी मांग
  • माजलगांव में एक घंटे की जोरदार बारिश से फसलें बर्बाद

Beed News. माजलगांव तहसील में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश और 18 सितंबर की सुबह हुई एक घंटे की तेज बारिश ने तबाही मचा दी। गोदावरी और सिंदफना नदी के किनारे बसे कई गांवों में पानी घुस गया, जिससे किसानों के घरों का सामान और खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं।

गंगामसाला, किट्टी-अडगांव सर्कल और माजलगांव तहसील के अन्य राजस्व मंडलों में कपास, सोयाबीन समेत कई फसलें पूरी तरह नष्ट हो गईं। गंगामसाला, अडोला, सोमथाना, छोटीवाड़ी जैसे गांवों में खेतों में खड़ी फसलें सड़ चुकी हैं।

किसानों का कहना है कि अब तक प्रशासन ने नुकसान का पंचनामा नहीं किया है। उन्होंने जल्द से जल्द पंचनामा कर मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही, प्रभावित किसानों को मानसिक सहारा और आर्थिक मदद उपलब्ध कराने की भी मांग उठाई है।

Created On :   18 Sept 2025 7:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story