- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- बवाल - शादी को लेकर विवादित बयान...
Beed News: बवाल - शादी को लेकर विवादित बयान देने वाले हाके के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

- वादास्पद बयान ने मराठा समाज को नाराज़ कर दिया
- मांफी नहीं मांगी को उग्र आंदोलन की चेतावनी
Beed News. जिले की गेवराई तहसील के शृगारवाड़ी फाटा में आयोजित सभा के दौरान ओबीसी नेता लक्ष्मण हाके द्वारा मराठा समुदाय की लड़कियों की शादी को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर बवाल मच गया है। इस बयान के बाद मराठा समुदाय में आक्रोश फैल गया और हाके के खिलाफ तलवाड़ा पुलिस स्टेशन में गैर-जमानती मामला दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता गोपाल शिंदे ने यह शिकायत दर्ज कराई है।
क्या है मामला?
राज्य में मराठा आरक्षण का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। मुंबई में मनोज जरांगे के आंदोलन के बाद राज्य सरकार ने हैदराबाद राजपत्र लागू करने का आदेश जारी किया। इस निर्णय का ओबीसी समुदाय ने विरोध किया है। ओबीसी समाज का कहना है कि मराठा समुदाय को ओबीसी कोटे से नहीं, बल्कि अलग से आरक्षण मिलना चाहिए।
इसी संदर्भ में लक्ष्मण हाके ने शृगारवाड़ी फाटा में सभा आयोजित की थी। इस दौरान उनके विवादास्पद बयान ने मराठा समाज को नाराज़ कर दिया। समुदाय के लोगों ने चेतावनी दी है कि हाके माफ़ी नहीं मांगते, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
Created On :   14 Sept 2025 7:57 PM IST