- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर ,एक...
Beed News: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर ,एक व्यक्ति की मौत, दूसरा गंभीर

- केज -मांजरसुबा महामार्ग पर हुआ हादसा
- तेज रफ्तार ट्रक चलाने से हुआ हादसा
Beed News केज तहसील के सावंतवाडी फाटा परिसर में 12 सितंबर की देर रात 12 बजे के आसपास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल होने से अस्पताल में उपचार जारी है।13 सिंतबर को सुबह शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले किया।
जानकारी के अनुसार विशाल किशन ( 23)( निवासी उमरी तहसील केज जिला बीड),महावीर गोरोबा मुले ( 41) दोनों बाइक पर सवार होकर शुक्रवार के दिन दोपहर के समय सावंतवाडी गए थे। वापस गांव की ओर जाते वक़्त रास्ते में सावंतवाडी फाटा परिसर में पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक नंबर (के ए 56 5439)ने बाइक नंबर (एम एच 44 एबी 6542) को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में विशाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महावीर घायल हो गया।
पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से भागने वाले ट्रक का पीछा कर धरदबोचा। चालक आयुब मोहमद खान पठान निवासी महाराणा प्रतापनगर म्हाडा कालोनी लातूर) को गिरफ्तार किया।इस मामले में शनिवार के दिन पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।आगे की जांच पुलिस कर रही है।
Created On :   13 Sept 2025 7:09 PM IST