Beed News: जेल में कैदी से अधीक्षक की निजी कार धुलवाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

जेल में कैदी से अधीक्षक की निजी कार धुलवाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ वीडियो
  • जेल प्रशासन पर उठे सवाल
  • पहले भी विवादों में अधीक्षक कैदी से अधीक्षक की निजी कार धुलवाई

Beed News. जेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कैदी जेल अधीक्षक की कार धोते हुए दिखाई दे रहा है। जानकारी के अनुसार, कैदी सचिन कृष्णार्थ कदम, जो गंभीर अपराध में दोषी ठहराया गया है और दस साल की सजा काट रहा है, अधीक्षक की निजी कार साफ कर रहा है। यही नहीं, वीडियो में वह जेल परिसर में खुलेआम घूमता भी नजर आ रहा है।


पहले भी विवादों में अधीक्षक

आरटीओ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, यह कार (MH 27 BV 9517) जेल अधीक्षक पेट्रस गायकवाड़ की है। खास बात यह है कि इस वाहन का बीमा वर्ष 2021 में ही समाप्त हो चुका है, फिर भी यह कार सड़कों पर दौड़ रही है। सूत्रों का कहना है कि अधीक्षक कैदियों से निजी कार्य जैसे जूते पॉलिश करना, बर्तन और कपड़े धुलवाना भी करवा रहे हैं।

गौरतलब है कि गायकवाड़ हाल ही में जेल परिसर में बड़े पेड़ों की कटाई को लेकर भी विवादों में आए थे। उस मामले की जांच जेल उप-महानिरीक्षक स्तर पर की गई थी। अब कार धुलवाने का यह मामला सामने आने के बाद अधीक्षक की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

नियम क्या कहते हैं?

  • जेल अधीक्षक द्वारा कैदियों से निजी कार्य करवाना जेल नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।
  • कैदियों से घर की सफाई, निजी वाहन धोना या अन्य व्यक्तिगत सेवा लेना कानूनन अपराध है।
  • ऐसे मामलों में अधीक्षक के खिलाफ निलंबन, बर्खास्तगी या अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।
  • यह नियम कैदियों के अधिकारों की रक्षा और जेल प्रशासन में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए बनाए गए हैं।

Created On :   9 Sept 2025 8:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story