राष्ट्रीय: मध्य प्रदेश भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने धीरेंद्र शास्त्री की राष्ट्रगीत वाली अपील का किया स्वागत

मध्य प्रदेश  भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने धीरेंद्र शास्त्री की राष्ट्रगीत वाली अपील का किया स्वागत
मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य रामेश्वर शर्मा ने शुक्रवार को सभी धार्मिक स्थलों पर राष्ट्रगीत गाए जाने की बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वेर धीरेंद्र शास्त्री की अपील का स्वागत किया।

भोपाल, 19 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य रामेश्वर शर्मा ने शुक्रवार को सभी धार्मिक स्थलों पर राष्ट्रगीत गाए जाने की बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वेर धीरेंद्र शास्त्री की अपील का स्वागत किया।

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि निसंदेह यह एक बहुत अच्छा कदम है, जिसकी हम सभी लोगों को तारीफ करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता कि इस देश के करोड़ों लोगों ने, चाहे वे हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्म से जुड़े हों, ने देश को आजादी दिलाने की दिशा में अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। ऐसे में इस देश में रहने वाले सभी लोगों को इस बात का एहसास होना चाहिए।

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि यह देश हम सभी लोगों का है और सभी को इस बात का एहसास होना चाहिए कि कितनी चुनौतियों को बौना साबित करने के बाद हमने यह आजादी हासिल की है। अगर धीरेंद्र शास्त्री ने सभी धार्मिक स्थलों में राष्ट्रगीत गाए जाने की बात कही है तो उसका स्वागत करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि धार्मिक स्थलों पर राष्ट्रगीत का गाया जाना ठीक वैसा ही, जैसा कि किसी व्यक्ति का मंदिर, मस्जिद या गुरुद्वारे में जाना होता है। जिस तरह से हम धार्मिक स्थलों पर जाकर लोगों के हित के लिए प्रार्थना करते हैं, ठीक उसी प्रकार से धार्मिक स्थलों पर राष्ट्रगीत का गाया जाना हम सभी लोगों के हित के लिए है।

दरअसल पिछले वर्ष नवंबर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मंदिरों में आरती के बाद राष्ट्रगीत होना चाहिए। ऐसा ही मस्जिदों में भी होना चाहिए। इससे स्पष्ट हो जाएगा कौन देशद्रोही है और कौन देशभक्त। यह सभी समुदायों के बीच देश के लिए साझा सम्मान को दिखाता है। इस तरह के कदम राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा दे सकते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Sept 2025 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story