अपराध: नोएडा में लोगों ने दिखाया साहस, चेन स्नेचिंग की कोशिश नाकाम, दो गिरफ्तार

नोएडा, 19 सितंबर (आईएएनएस)। नोएडा के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब दो स्नेचरों ने एक महिला से चेन छीनने की कोशिश की।
महिला अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी, तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने मौके का फायदा उठाकर घटना को अंजाम देने की कोशिश की। लेकिन, स्थानीय लोगों की सतर्कता और साहस से यह घटना नाकाम हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला अपने बच्चे के साथ जैसे ही स्कूल के पास पहुंची, तभी अचानक बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर चेन खींचने का प्रयास किया। महिला के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत बदमाशों को पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने मौके पर ही दोनों की जमकर धुनाई कर दी और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-24 पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए दोनों स्नेचर संजय और आशु बताए जा रहे हैं। पुलिस ने तलाशी के दौरान उनके पास से सात चोरी के मोबाइल फोन भी बरामद किए।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि हाल ही में इस इलाके में चोरी और स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। लेकिन, इस बार लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए स्नेचरों को पकड़ लिया, जिससे अन्य अपराधियों को भी सबक मिलेगा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने पहले किन-किन जगहों पर घटनाओं को अंजाम दिया है। मोबाइल फोन बरामद होने से यह साफ हो गया है कि दोनों लंबे समय से चोरी और स्नेचिंग की वारदातों में शामिल रहे हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा। इसके साथ ही इलाके में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का आश्वासन दिया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Sept 2025 1:49 PM IST